मुख्यपृष्ठसमाचार५ साल बाद भी मनपा दे रही नागरिकों को  ‘पार्किंग ऐप' का...

५ साल बाद भी मनपा दे रही नागरिकों को  ‘पार्किंग ऐप’ का लॉलीपॉप! 

-मुंबईकरों को है ऐप का इंतजार…मनपा नहीं दे रही जानकारी

संदीप पांडेय / मुंबई

मुंबई में लोगों के लिए आज के समय में पार्किंग एक सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। इसके चलते लोग उचित स्थान नहीं मिलने पर अपनी गाड़ियों को कहीं भी पार्क कर देते हैं, जिससे कई अन्य लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसी विषय पर मनपा लंबे समय से ‘पार्किंग ऐप’ का उल्लेख करती चली आ रही है। मनपा ने इस बार के बजट में भी पार्किंग ऐप का उल्लेख किया है, लेकिन यह ऐप मनपा कब लॉन्च करेगी इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दे रही है?
जारी है निविदा आमंत्रित करने की प्रक्रिया 
मनपा एक बार फिर इस ऐप के जरिए पार्विंâग की समस्या को दूर करने की योजना तो बना रही है, लेकिन अभी तक उसके इस उल्लेख का कहीं भी नामों-निशान नहीं दिख रहा है और न ही अभी तक इस ऐप के लाइव होने की कोई समय सीमा निर्धारित की गई है। बजट के दौरान दिए गए भाषण के अनुसार, इस पार्किंग ऐप के जरिए नागरिक अपने वाहन के लिए पहले से स्लॉट बुक कर सकेंगे और इसके लिए उनके पास ऑनलाइन भुगतान करने का विकल्प भी होगा। इस पार्विंâग ऐप की आवश्यक बुनियादी ढांचा हासिल करने के लिए निविदाएं आमंत्रित करने की प्रक्रिया जारी है।
पांच साल पहले रखा था प्रस्ताव
मनपा ने पांच साल पहले इस ऐप का प्रस्ताव रखा था। २०२३-२४ के बजट के दौरान आयुक्त ने कहा था कि सभी ३२ सार्वजनिक पार्किंग स्थानों, ऑफ-स्ट्रीट पार्किंग और ९१ ऑन-स्ट्रीट पार्किंग स्थानों को विनियमित किया जाएगा। मनपा ने पिछले साल तीन मार्च को डिजिटल पार्किंग प्रबंधन के विभिन्न लाभों पर एक प्रेस नोट भी जारी किया था, लेकिन इतना लंबा समय बीतने के बाद भी अभी तक मनपा द्वारा इस संबंध में कोई टेंडर जारी नहीं किया गया है।

अन्य समाचार