मुख्यपृष्ठसमाचारकिसानों ने फिर किया यलगार... अबकी बार भी हारेगी सरकार

किसानों ने फिर किया यलगार… अबकी बार भी हारेगी सरकार

-२०२४ में भाजपा से हिसाब चुक्ता करेंगे काश्तकार!

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों का गुस्सा एक बार फिर फूटा है। दिल्ली के पास नोएडा में पिछले ६० दिनों से धरने पर बैठे किसानों की सुध नहीं लिए जाने और उनकी मांगों पर कोई चर्चा नहीं किए जाने से नाराज किसानों ने सरकार के खिलाफ यलगार किया है। अपनी मुआवजे की मांग को लेकर दिल्ली में किसानों के आंदोलन की आग धीरे-धीरे देशभर में पैâल सकती है। किसानों का गुस्सा यूंही जारी रहा तो अबकी बार भी किसानों के आगे सरकार का झुकना तय माना जा रहा है।
बता दें कि केंद्र सरकार की मनमानी के खिलाफ गुरुवार को भड़के किसानों ने ट्रैक्टर-ट्राली और अन्य वाहनों के साथ दिल्ली में संसद भवन की ओर कूच किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही दिल्ली बॉर्डर पर रोकने का प्रयास किया, जिसके कारण गौतम बुद्ध नगर के पास नोएडा हाइवे जाम हो गया, किसान पुलिस के द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़कर दिल्ली की सीमा में घुसने लगे। नोएडा पुलिस ने किसानों के साथ धक्का-मुक्की भी की तो कुछ किसानों पर लाठियां भी भांजी। किसानों के इस तीव्र आंदोलन को देखते हुए केंद्र सरकार हिल गई है। सरकार ने पीयूष गोयल सहित तीन मंत्रियों को चर्चा के लिए भेजने की तैयारी दर्शाई है।
हाइवे बंद
प्रदर्शन की वजह से कई रास्ते डाइवर्ट करने पड़े हैं। ट्रैफिक पर भी इसका असर पड़ रहा है। कई रास्तों पर जाम लगा हुआ है, जिसकी वजह से सड़क पर गाड़ियों की संख्या काफी बढ़ गई है। एक तरह से पूरा हाइवे ठप पड़ गया है।
क्या है मामला
नोएडा और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की ओर से अधिग्रहित अपनी जमीनों के बदले उचित मुआवजा और भूखंड देने की मांग को लेकर किसान विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ भूमिहीन परिवार भी मुआवजे की मांग कर रहे हैं। २०१९ के बाद से ही नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ किसान प्रदर्शन कर रहे हैं।

अन्य समाचार