मुख्यपृष्ठनए समाचारअडानी की वजह से किसान हैरान ... राजू शेट्टी ने उद्धव ठाकरे...

अडानी की वजह से किसान हैरान … राजू शेट्टी ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात

सामना संवाददाता / मुंबई
केंद्र की मोदी सरकार किसानों के विरोध में उद्योगपति गौतम अडानी की मदद कर रही है। इसके विरोध में शुरू की गई लड़ाई में शिवसेना का समर्थन पाने के लिए `स्वाभिमानी किसान संघटना’ के नेता राजू शेट्टी ने कल `मातोश्री’ निवासस्थान पर शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। शिवसेना किसानों के पीछे दृढ़ता से खड़ी है ऐसा आश्वासन उद्धव ठाकरे ने दिया है ऐसी जानकारी राजू शेट्टी ने दी।
राजू शेट्टी कल दोपहर `मातोश्री’ आवास पहुंचे थे। उन्होंने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और उनसे किसानों के मुद्दे पर चर्चा की। इस मुलाकात से चर्चा छिड़ गई कि राजू शेट्टी फिर से महाविकास आघाड़ी के साथ गठबंधन करेंगे, लेकिन इस मुलाकात के बाद शेट्टी ने मीडिया से बातचीत कर इस संबंध में सफाई भी दी।

मोदी सरकार से अडानी को फायदा, किसानों को नुकसान!
राजू शेट्टी ने किया मोदी सरकार पर जमकर हमला
उद्धव ठाकरे की मुलाकात राजनीतिक नहीं बल्कि किसानों के मुद्दे को लेकर थी, ऐसा शेट्टी ने कल कहा। धारावी मुद्दे को लेकर उद्धव ठाकरे ने अडानी के खिलाफ लड़ाई शुरू कर दी है। किसान भी अडानी से परेशान हैं। मोदी सरकार ने अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए खाद्य तेल पर आयात शुल्क में ५ फीसदी की कटौती की, जिससे गरीब किसानों के सोयाबीन को कीमत नहीं मिल रही है। क्योंकि अडानी ने विदेशों से बड़ी मात्रा में कच्चा तेल आयात किया है। शेट्टी ने कहा, साल २००० में सोयाबीन की कीमत ४,००० रुपए थी और आज २४ साल बाद भी कीमत वही है।
अडानी ने न सिर्फ शहरवासियों बल्कि गांव के किसानों पर भी असर डालना शुरू कर दिया है। राजू शेट्टी ने कहा, इसलिए हमने शिवसेना की मदद लेने के इरादे से उद्धव ठाकरे से मुलाकात की, ताकि शहर और गांव के लोग एकजुट होकर इसके खिलाफ लड़ें, ऐसा राजू शेट्टी ने कहा। मोदी सरकार के कारण प्रदेश में किसानों की आत्महत्या में ढाई प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
शेट्टी ने इस मौके पर कहा कि वह सोयाबीन और कर्जमाफी के मुद्दे पर मराठवाड़ा में दौरा शुरू करेंगे। अडानी के खिलाफ शिवसेना की लड़ाई किसानों की तरह ही है। महाराष्ट्र में मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण किसानों की आत्महत्या दर में ढाई प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
कोल्हापुर से पानी चुराने नहीं देंगे
अडाणी उद्योग समूह कोल्हापुर में वेदगंगा नदी पर पाटगांव स्थित बांध का पानी सिंधुदुर्ग तक ले जाकर २,१०० मेगावाट बिजली पैदा करने जा रहा है। इससे कोल्हापुर और सीमावर्ती इलाकों में खेती के लिए पानी की कमी हो सकती है। अडानी ग्रुप को पानी देकर गंगा की धारा मोड़ने का काम चल रहा है। हम इसके खिलाफ लड़ाई शुरू कर रहे हैं और हमने अपने लिए शिवसेना का समर्थन हासिल करने के लिए उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। शेट्टी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, पानी तभी बचेगा जब सिंधुदुर्ग और कोल्हापुर के किसान अडानी के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे।
महाविकास आघाड़ी में शामिल होने का कोई विचार नहीं है
सीट बंटवारे को लेकर क्या उद्धव ठाकरे से चर्चा हुई, इस सवाल पर राजू शेट्टी ने साफ किया कि हमारा महाविकास आघाड़ी में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि `स्वाभिमानी किसान संघ’ अपने दम पर चुनाव का सामना करेगा और छह लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा।
हमने गठबंधन छोड़ दिया था, क्योंकि हमने महाविकास आघाड़ी सरकार के दो पैâसलों पर आपत्ति जताई थी, जिसमें एफआरपी को तोड़ना और भूमि अधिग्रहण अधिनियम में संशोधन करना था। इस वजह से हमने गठबंधन तोड़ दिया था। जब तक हमें स्पष्टीकरण नहीं मिल जाता, तब तक गठबंधन के साथ जाने का कोई सवाल ही नहीं है। इस बारे में शेट्टी ने स्पष्टिकरण भी दिया।

अन्य समाचार