मुख्यपृष्ठग्लैमरपिता को आपत्ति

पिता को आपत्ति

कई स्टार्स की तरह धर्म की दीवार को तोड़कर विवाह करनेवाले नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक शाह के वैवाहिक जीवन को ४२ वर्ष हो गए हैं। विवाह के इतने वर्षों बाद हाल ही में एक इंटरव्यू में रत्ना पाठक शाह ने कबूल किया कि उनके पिता को उनकी शादी को लेकर आपत्ति थी। उन्होंने खुलासा किया कि उनके पिता शादी से पूरी तरह खुश नहीं थे, लेकिन दुख की बात है कि उनकी शादी होने से पहले ही उनका निधन हो गया था। इंटरव्यू में उन्होंने नसीरुद्दीन और उनकी मां के बीच शुरू में उतार-चढ़ाव भरे रिश्ते के बारे में भी खुलकर बात की और इसे चुनौतीपूर्ण भी बताया। रत्ना ने आगे बताया कि नसीरुद्दीन के परिवार ने उन पर कभी भी धर्म परिवर्तन के लिए दबाव नहीं डाला। उन्होंने कहा, ‘नसीर के परिवार ने बिल्कुल भी हंगामा नहीं किया। मेरे बारे में किसी ने कुछ नहीं कहा और उन्होंने मुझे वैसे ही स्वीकार किया जैसी मैं हूं। मैं बहुत भाग्यशाली हूं क्योंकि मैंने ऐसे लोगों के बारे में सुना है जिन्हें घर बसाने में परेशानी होती है। इसके बाद, मेरी उन सभी से दोस्ती हो गई, जिनमें मेरी सास भी शामिल थीं।’

अन्य समाचार