मुख्यपृष्ठनए समाचारमहाराष्ट्र में नए वैरिएंट का खौफ!... जेएन.१ के मिले १८ नए मरीज

महाराष्ट्र में नए वैरिएंट का खौफ!… जेएन.१ के मिले १८ नए मरीज

सामना संवाददाता / मुंबई

 कुल संक्रमितों की संख्या २९ हुई

 उप प्रकार का हब बन रहा है पुणे

महाराष्ट्र में जिस रफ्तार से कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.१ के मामले बढ़ते जा रहे हैं, वह न केवल नागरिकों, बल्कि स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में कल यानी रविवार को जेएन.१ के १८ नए मामले मिले। इस तरह राज्य में इस वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या २९ हो गई है। वहीं पुणे में ही उप प्रकार के १२ मरीज मिले हैं, जो यह दर्शाता है कि यह शहर जेएन.१ का हब बनते जा रहा है।
महाराष्ट्र समेत हिंदुस्थान में कोरोना वायरस के सब वैरिएंट जेएन.१ से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। महाराष्ट्र में एक दिन में संक्रमितों की संख्या बढ़कर २९ हो गई है, जबकि इसके एक दिन पहले यानी शनिवार को संक्रमितों की संख्या १० थी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जेएन.१ के पुणे में सर्वाधिक १५ संक्रमित पाए गए हैं। वहीं बीड में तीन, छत्रपति संभाजीनगर में एक, कोल्हापुर में एक, नासिक में एक नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं ठाणे में पांच, अकोला में एक, सिंधुदुर्ग में एक मामले पहले ही मिले थे।

प्रदेश में मिले १३१ कोरोना संक्रमित मरीज

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कल प्रदेश में कोरोना के कुल १३१ नए मामले मिले हैं, जिसमें ठाणे जिले में सर्वाधिक ३८, पुणे में ३० और मुंबई में १४ केस मिले। गनीमत यह रही कि इस बीच किसी मरीज की मौत नहीं हुई। इसी तरह बीते २४ घंटों में २,२०२ आरटीपीसीआर और १०,२०३ आरएटी समेत कुल १२,४०५ कोविड टेस्ट किए गए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में कुल ६९३ सक्रिय मामले हैं, जिसमें ५७३ होम आइसोलेशन और ४० विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।

अन्य समाचार