दीपक तिवारी / विदिशा
लोगों को समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय न भागना पड़े, इस बात को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने जिले में जनसुनवाई का नवाचार शुरू किया है। जिसके तहत आज पहली बार ब्लॉक स्तर पर सुनवाई की गई। जिला अधिकारियों की मौजूदगी में लोगों की शिकायतें सुनकर उनका निराकरण किया गया।
कलेक्टर अंशुल गुप्ता के द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम को और अधिक सहज एवं कारगर बनाने की पहल की गई है। आज शमशाबाद में लोगों की शिकायतों का निराकरण किया गया। नवाचारों से ग्रामीण जन लाभान्वित हो रहे हैं। अब उन्हें मंगलवार को अपनी समस्याओं के निदान हेतु जिला मुख्यालय जाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। अधिकारी स्वयं खंड मुख्यालयों पर उनकी समस्याओं का समाधान जनसुनवाई कार्यक्रम के माध्यम से कर रहे हैं। पहली खंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम शमशाबाद के पीएम श्री नवोदय विद्यालय के सभागार कक्ष में आयोजित की गई। जिसमें कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने स्वयं आवेदकों से आवेदन प्राप्त कर मौके पर निराकरण कराया। जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, जिला पंचायत सीईओ ओपी सनोडिया, डिप्टी कलेक्टर व नोडल अधिकारी संतोष बिटोलिया के अलावा सभी विभागों के जिलाधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर के समक्ष 68 आवेदकों के द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया है। मौके पर 19 आवेदनों का निराकरण किया गया 11 आवेदनों के निराकरण हेतु जांच दल टीम गठित की गई है, जिसमें अपर कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ के अलावा अन्य विभागों के अधिकारियों को टीम में शामिल किया गया है।