मुख्यपृष्ठनए समाचारब्रह्मोस हमले में पाक के परमाणु हथियार  नष्ट होने से आया इसरो...

ब्रह्मोस हमले में पाक के परमाणु हथियार  नष्ट होने से आया इसरो के पूर्व वैज्ञानिक का बड़ा दावा… ‘सरगोधा एयरबेस पर हमले के तुरंत बाद ४.० तीव्रता का आया था भूकंप’

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

क्या पाकिस्तान के परमाणु बमों को कोई नुकसान हुआ है और उनमें से कुछ नष्ट हुए हैं? यह सवाल इसलिए उठा है क्योंकि इसरो के एक पूर्व वैज्ञानिक का एक बड़ा दावा सामने आया है। इसरो के पूर्व वैज्ञानिक डॉ. राम श्रीवास्तव का दावा है कि भारतीय वायुसेना के नूर खान एयरबेस पर अटैक के बाद वहां ४.० तीव्रता का एक भूकंप आया था। इससे आशंका है कि वहां बंकर में रखे गए परमाणु हथियार नष्ट हुए हैं।
डॉ. राम श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने ब्रह्मोस मिसाइल से पाकिस्तान के सरगोधा के पास परमाणु बंकरों को निशाना बनाया था। उनके इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें हो रही हैं। कुछ लोग इसे परमाणु परीक्षण बता रहे हैं, तो कुछ इसे भारत की रणनीतिक जीत मान रहे हैं। डॉ. श्रीवास्तव ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर यह बात कही।
१० किलोमीटर नीचे केंद्र
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर ४.० मापी गई थी। भूकंप का केंद्र जमीन से १० किलोमीटर नीचे था। इसका अक्षांश २९.६७ और देशांतर ६६.१० दर्ज किया गया था। अभी तक इस मामले पर किसी भी सरकारी एजेंसी या रक्षा विभाग की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं, डॉ. श्रीवास्तव के दावे ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
किराना हिल्स पर हमला नहीं
भारत ने साफ कर दिया है कि उसने किसी भी परमाणु स्थल पर हमला नहीं किया है। सोमवार को प्रेस कॉन्प्रâेंस करते हुए एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, ‘हमने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया।’ उन्होंने सोशल मीडिया और वैश्विक मीडिया में इस बात को लेकर लगाए जा रहे सभी अनुमानों, रिपोर्ट्स और अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है।
दुनिया के लिए अच्छी खबर
उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोग इसे पाकिस्तान का परमाणु परीक्षण मान रहे हैं। कुछ लोग इसे भारत की एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा बता रहे हैं। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि अगर पाकिस्तान के परमाणु ठिकाने को नुकसान हुआ है, तो यह दुनिया के लिए अच्छी खबर है। गत ९ और १० मई की रात को पाकिस्तान के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस हुए थे।

अन्य समाचार