मुख्यपृष्ठसमाचारपूर्व सांसद जयभद्र सिंह नहीं रहे

पूर्व सांसद जयभद्र सिंह नहीं रहे

सुल्तानपुर / विक्रम सिंह

कुशनगरी के प्रमुख राजनीतिक परिवारों में से एक ‘भद्र घराने’ के वरिष्ठ सदस्य पूर्व सांसद जयभद्र सिंह का शुक्रवार को गुरुग्राम में निधन हो गया है। वे करीब सत्तर वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। सन २००० से २००४ तक लोकसभा में सुल्तानपुर का प्रतिनिधित्व किया था। यही नहीं, उन्होंने बतौर बसपा प्रत्याशी न सिर्फ जीत दर्ज की, बल्कि लगातार सन १९९१ से लोस चुनावों में जीतती चली आ रही भाजपा के प्रत्याशी की जमानत तक जब्त करा दी थी।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, गुरुग्राम से उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव मायंग लाया जा रहा है, जहां पर शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। दिवंगत सिंह सुल्तानपुर के प्रमुख राजनीतिक घराने ‘भद्र परिवार’ के वरिष्ठ सदस्य थे। सुल्तानपुर की सियासत में पहले से ही खासे लोकप्रिय रहे चचेरे भाई पूर्व विधायक इंद्रभद्र सिंह की एक दुस्साहसिक वारदात में नृशंस हत्या के बाद वे राजनीति में आए थे, जिनके पुत्र बाहुबली भद्र बंधु पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू व निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू दिवंगत सिंह के भतीजे हैं, जबकि दिवंगत पूर्व सांसद सिंह के पुत्र मणिभद्र सिंह, रविभद्र व शशिभद्र भी राजनीति में सक्रिय हुए, लेकिन उन्हें अपने पिता व चचेरे भाइयों (बाहुबली ‘भद्र बंधु’ चंद्रभद्र सिंह व यशभद्र सिंह) जैसी कामयाबी अभी तक नहीं मिल पाई है।

अन्य समाचार