मुख्यपृष्ठसमाचारकाशी के अन्नपूर्णा मंदिर की ओर से प्रभु श्रीराम के चरणों में...

काशी के अन्नपूर्णा मंदिर की ओर से प्रभु श्रीराम के चरणों में अर्पित की जाएगी स्वर्ण पादुका

उमेश गुप्ता / वाराणसी

काशी के अन्नपूर्णा मंदिर की ओर से प्रभु श्रीराम के चरणों में स्वर्ण पादुका अर्पित की जाएगी। मंदिर के महंत शंकर पुरी पादुका लेकर शनिवार को अयोध्या रवाना हुए। वाराणसी के कारीगरों ने भगवान राम के लिए यह स्वर्ण निर्मित चरण पादुका तैयार की है।
महंत शंकर पुरी ने बताया कि माता अन्नपूर्णा की तरफ से प्रसाद के तौर पर यह चरण पादुका प्रभु के चरणों में अर्पित की जाएगी। बनारस के कारीगरों की ओर से स्वर्णमयी चरण पादुका बनवाई गई है। ये भगवान राम के चरण हैं और वहां पर रहेंगे। बताया कि यह चरण पादुका विश्वनाथ गली व्यापार मंडल के व्यापारियों के सहयोग से अन्नपूर्णा मंदिर की ओर से यह स्वर्णमयी चरण पादुका तैयार कराई गई है। उन्होंने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय यह चरण पादुका मंदिर में स्थापित होगी। उसके उपलक्ष्य में 22 जनवरी को काशी में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। कहा कि बाबा विश्वनाथ व प्रभु श्रीराम दोनों एक ही हैं। काशी के बगैर कहीं अलख जगती नहीं है। इसलिए बाबा विश्वनाथ व माता अन्नपूर्णा की कृपा से यह चरण पादुका अयोध्या पहुंच रही है।

अन्य समाचार