मुख्यपृष्ठग्लैमरमां का करवाया पुनर्विवाह! - सिद्धार्थ चांदेकर

मां का करवाया पुनर्विवाह! – सिद्धार्थ चांदेकर

हर इंसान जब भी अपनी मां के बारे में अपनी भावनाओं का इजहार करता है तो उसे अल्फाजों की कमी पड़ जाती है, जो स्वाभाविक है। मेरी मां मेरी बेस्ट प्रâेंड और मेरी दुनिया रही हैं। मेरे लिए मेरा परिवार महज तीन लोगों का रहा है, मैं मेरी मां और दीदी। अगर आप यह सोच रहे होंगे कि मेरे पिता का देहांत हो चुका है तो बिल्कुल नहीं, उन्होंने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर ली, लेकिन हम बच्चों की कभी सुध तक नहीं ली। अगर हमारे पिता जीवित नहीं होते तो हम उनकी अनुपस्थिति मानकर चलते, लेकिन पिता का शहर में होने के बावजूद हमारे साथ न होना यह टीस हम तीनों के लिए बड़ी दुखदायी थी। अभिनेत्री मिताली मयेकर से मेरा विवाह होने के बाद जब मैंने मां से उनकी दूसरी शादी के बारे में बात की, तो उन्होंने उसे सिरे से नकार दिया। खैर, मैं मां को मनाता रहा और एक वर्ष बाद मां पुनर्विवाह को राजी हुर्इं और समाज की परवाह किए बिना हम बच्चों ने मां का पुनर्विवाह करवाया। आफ्टर ऑल इट्स नेवर टु लेट फॉर न्यू बिगिनिंग इन लाइफ! मां को जो हमसफर मिला है, उनके साथ मां सुकून भरी जिंदगी जी रही हैं। मां ने जीवन के ५० वर्ष हम बच्चों को दिए, उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए एक बेटा इतना तो कर ही सकता है न!

अन्य समाचार