मुख्यपृष्ठसमाचारआग में सब कुछ गवां चुके गोवंडी के पीड़ितों को कब मिलेगी...

आग में सब कुछ गवां चुके गोवंडी के पीड़ितों को कब मिलेगी सहायता?

-मदद के नाम पर मिला केवल आश्वासन

सामना संवाददाता / मुंबई

गोवंडी के एम/पूर्व मनपा विभाग के अंतर्गत आने वाले आदर्श नगर की झुग्गी बस्ती में शुक्रवार सुबह अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। इस आग में कई दर्जन घर जल कर पूरी तरह से खाक हो गए थे।
आग की घटना के बाद कई समाजसेवी व राजनैतिक लोगों ने यहां पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और मदद के नाम पर लोगों को सिर्फ आश्वासन दिया गया। इस घटना को तीन दिन गुजरने के बाद भी पीड़ित परिवार को अभी तक कोई मदद नहीं मिली है, जिसकी वजह से कई परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। इन परिवार में महिलाएं, लड़कियां, वृद्ध और बच्चे शामिल हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कलेक्टर कार्यालय के कर्मियों ने आग लगने के बाद घरों का सर्वे किया है। घटना के रोज समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने इलाके का निरीक्षण किया और पीड़ितों को आश्वासन दिया गया कि वह ५,००० रुपए दिलवाएंगे लेकिन अभी तक कोई मदद करने नहीं आया है।
इस घटना की पीड़ित महिला तबस्सुम शेख ने कहा कि हमारी तो पूरी दुनिया ही जल गई। हमारी सबसे बड़ी समस्या सिर पर छत ना होना है। हम सब को स्थानीय विधायक और पार्षद से मदद की उम्मीद है, लेकिन अभी तक मदद नहीं मिली है। एक और पीड़ित महिला नजमा शेख ने कहा कि विधायक व पार्षदों ने मदद का आश्वासन दिया, लेकिन तीन दिन बाद भी कोई मदद नहीं मिली सिर्फ एक समाजसेवी संस्था ने ही मदद की है। हमारे बच्चों की परीक्षा का समय नजदीक है लेकिन किताबें, कपड़े और बुक्स जल जाने के कारण कई बच्चों की तयारी नहीं हो पा रही है।

अन्य समाचार