उमेश गुप्ता / वाराणसी
लोकगायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं। वाराणसी की स्वयंसेवी संस्था हनुमान सेना ने उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए लंका थाने में ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि नेहा सिंह राठौर लगातार वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक वीडियो बनाकर उन्हें “कायर” और “जनरल डायर” जैसे शब्दों से संबोधित कर रही हैं। इन वीडियो को कथित तौर पर पाकिस्तान में वायरल किया जा रहा है, जिसे स्थानीय लोग देश की प्रतिष्ठा पर हमला और देशद्रोह मान रहे हैं।
लोगों ने इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि नेहा सिंह राठौर के वीडियो पाकिस्तानी मीडिया और टेलीविजन पर खूब चलाए जा रहे हैं, जिससे वाराणसी की जनता की भावनाएं आहत हुई हैं। प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि कुछ “देशद्रोही तत्व” नेहा को आर्थिक मदद देकर उनके वीडियो को वायरल करने में सहयोग कर रहे हैं।
ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि नेहा सिंह राठौर के खिलाफ देशद्रोह की धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो वाराणसी की जनता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी, जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि नेहा के खिलाफ तत्काल FIR दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए। लंका थाने में ज्ञापन सौंपने वालों में स्थानीय लोग, भाजपा समर्थक और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।