मुख्यपृष्ठसमाचार‘घाती’ शिंदे आएंगे... तो खुलेगी स्वास्थ सेवा

‘घाती’ शिंदे आएंगे… तो खुलेगी स्वास्थ सेवा

– उद्घाटन के इंतजार में मनपा अस्पताल!

– मरीजों को बाहर कराना पड़ रहा है इलाज

संदीप पांडेय / उल्हासनगर

उल्हासनगर के रीजेंसी एंटीलिया में मनपा का अस्पताल बनाया गया है। अस्पताल तो बनकर पूरी तरह से तैयार है, लेकिन उद्घाटन नहीं होने की वजह से अभी तक शुरू नहीं किया गया है। अस्पताल का उद्घाटन मुख्यमंत्री शिंदे के हाथों होना है, लेकिन शायद उनके पास इतना भी वक्त नहीं है कि वो उल्हासनगर आकर इस अस्पताल का उद्घाटन करें। ऐसे में मरीजों को मजबूरन अपना इलाज निजी अस्पतालों में मंहगे दाम में करवाना पड़ रहा है।
उल्हासनगर मनपा अस्पताल ठेकेदारी प्रथा के तहत सत्य साई प्लेटिनम अस्पताल को चलाने के लिए दिया गया है। सत्य साई प्लेटिनम अस्पताल के डॉक्टर संजीव पोल चाहते हैं कि मनपा अस्पताल का उद्घाटन शिंदे करें। अस्पताल १२-१५ दिन से बनकर तैयार है, लेकिन अभी तक उद्घाटन की तारीख निर्धारित नहीं हुई है। चार मंजिला अस्पताल तीन महीने में बनकर तैयार हुआ है। तल मंजिला पर ओपीडी, पहले मंजिले पर आईसीयू, दूसरे और तीसरे मंजिला पर वॉर्ड और चौथे मंजिला पर ऑपरेशन थिएटर बनाया गया है। अस्पताल में १९० बेड की व्यवस्था है।
बकाया है अस्पताल का भुगतान
एक चिकित्सीय अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में ओपीडी, सोनोग्राफी, सिटी स्वैâन और फार्मेसी के साथ सर्जिकल प्रोसेस की सभी चीजें मौजूद हैं। अस्पताल के लिए मनपा की तरफ से तीन करोड़ ८० लाख रुपए का बजट पास किया गया है, बाकी लागत सत्य साई प्लेटिनम अस्पताल उठाएगा। अधिकारी ने बताया कि मनपा की तरफ से तीन करोड़ ८० लाख में से एक करोड़ ३५ लाख रुपए का भुगतान किया गया है, बाकी का भुगतान अस्पताल शुरू होने के बाद किया जाएगा।
शिंदे को नहीं है मरीजों की चिंता
एक मरीज के परिजन ने बताया कि उसे लगा था कि अस्पताल बनने के बाद मरीजों को अपना इलाज करवाने में सुविधा मिलेगी, लेकिन अस्पताल बनने के बाद भी मरीजों को इसमें अपना इलाज करवाने के लिए लाचारी भरी आंखों से देखना पड़ रहा है। अस्पताल बनकर भी क्या फायदा? क्या मुख्यमंत्री को हम मरीजों की चिंता नहीं है कि वो थोड़ा समय निकालकर यहां आकर इस अस्पताल का उद्घाटन कर सकें।

अन्य समाचार