-50,687 छात्र परीक्षा में हुए थे शामिल…46,729 छात्र हुए पास
राधेश्याम सिंह / वसई
महाराष्ट्र माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट 5 मई को निकाला है। वहीं वसई-पूर्व के सेठ विद्या मंदिर इंग्लिश हाईस्कूल और जूनियर कॉलेज साइंस ऑफ कॉमर्स के 12वीं कक्षा की छात्रा धनेश शक्ति सिंह शेखावत ने 91.83 प्रतिशत पाकर स्कूल समेत अपने परिवार का नाम रौशन किया है। फरवरी/मार्च 2025 में आयोजित कक्षा 12 (हायर सेकेंडरी) परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। पालघर जिले में 27,470 लड़के और 23,217 लड़कियों सहित कुल 50,687 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से कुल 46,729 छात्र पास हुए हैं, जिनमें 24,936 लड़के और 21,793 लड़कियां हैं। पास होने वाले छात्रों में 90.77 प्रतिशत लड़के और 93.86 प्रतिशत लड़कियां हैं। पालघर जिले में कुल परिणाम 92.19 प्रतिशत रहा। मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से 12 वीं कक्षा परिणाम जारी होते ही विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने घर पर अपने माता-पिता, दोस्तों और सगे-संबंधियों को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। इसी क्रम में नालासोपारा-पूर्व के वृंदावन गार्डन बिल्डिंग में 12वीं कक्षा की छात्रा धनेश शक्ति सिंह शेखावत अपने माता-पिता के साथ रहती है। वसई-पूर्व के सेठ विद्या मंदिर इंग्लिश हाईस्कूल और जूनियर कॉलेज साइंस ऑफ कॉमर्स की छात्रा है।
जहां उसने 91.83 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल समेत परिवार का नाम रौशन किया, जिसके बाद परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, परिवार के सदस्यों ने छात्रा धनेश शक्ति सिंह शेखावत को मिठाई खिलाकर उसे आशीर्वाद दिया।