मुख्यपृष्ठस्तंभतहकीकात : एक मिस्ड कॉल पर मर्डर!..मॉडल ने किया अपना करियर बर्बाद...डायरी ने...

तहकीकात : एक मिस्ड कॉल पर मर्डर!..मॉडल ने किया अपना करियर बर्बाद…डायरी ने खोले हत्या के राज

फिरोज खान

एक ऐसी मॉडल की कहानी जिसने प्यार पाने के लिए अपनी ही जिंदगी बर्बाद कर डाली। प्रेमी की चाह में वो इस कदर अंधी हो गई थी कि उसने खुद के साथ-साथ एक हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ दिया। मॉडल ने एक ऐसी खौफनाक साजिश रची, जिस पर यकीन करना मुश्किल है। अपने खूबसूरत हाथों को खून से रंगकर ऐसे कत्ल को अंजाम दिया, जिससे पूरे शहर में सनसनी फैल गई।
सीमा (बदला हुआ नाम) के घर से बाहर निकलते ही उसके पति किशन ने शूटरों को मिस्ड कॉल देकर सिग्नल दिया कि कत्ल को अंजाम देने के लिए वे तैयार हो जाएं। दो शूटर पिस्तौल लेकर किशन के घर के पास पहले से ही मौजूद थे। मिस्ड कॉल का इशारा मिलते ही दोनों शूटर सीमा का पीछा करने लगते हैं। अभी घर से कुछ ही दूर सीमा पहुंची ही थी कि हत्यारों ने उस पर फायरिंग कर दी। सिर और छाती पर गोली लगने से घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। दिन-दहाड़े हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस तफ्तीश में जुट गई। सीमा का कत्ल किसने और क्यों किया, यह सस्पेंस बरकरार था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगालने में जुट जाती है। सीमा के पति किशन से पूछताछ करने पर कोई सुराग हाथ नहीं लगता है। पुलिस सीमा के घर की तलाश करती है, उस वक्त उनके हाथ एक डायरी लगती है। डायरी मिलते ही पुलिस के कान खड़े हो जाते हैं। डायरी में जो लिखा था, उसे पढ़ने के बाद कत्ल का राज खुल जाता है। सीमा ने डायरी में लिखा था, उसके पति किशन और मीना नाम की मॉडल के साथ प्रेम-संबंध चल रहा था। मॉडल मीना उसके पति से शादी करना चाहती थी। इस तरह का महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगते ही पुलिस किशन का मॉडल मीना को हिरासत में ले लेती है। किशन पुलिस को झूठ बोलकर गुमराह करता रहा, लेकिन मीना पुलिस की सख्ती के आगे टूट जाती है और कत्ल की सारी कहानी बयान करती है।
कब, क्या, कैसे हुआ?
मीना ने बताया कि उसने बी-ग्रेड बॉलीवुड फिल्मों के अलावा कुछ आइटम सॉन्ग भी किए हैं। एक बार उसकी मुलाकात किशन से होती है और वो उसे अपना दिल दे बैठती है। वह किशन के प्यार में पागल हो जाती है और किशन से शादी करना चाहती थी, लेकिन किशन शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी थे। मीना ने बताया कि उनके प्यार के बीच किशन की पत्नी रोड़ा बन रही थी इसलिए उसे रास्ते से हटाने के लिए खतरनाक योजना बनाई। किशन की पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए उसने १० लाख रुपए की सुपारी शूटरों को दी थी। खैर, सारे सबूतों के मद्देनजर अदालत मीना और किशन को जेल की सलाखों के पीछे भेज देती है।

अन्य समाचार