मुख्यपृष्ठअपराधआइसिस की बड़ी आतंकी साजिश नाकाम ... अमदाबाद एयरपोर्ट से चार आतंकी...

आइसिस की बड़ी आतंकी साजिश नाकाम … अमदाबाद एयरपोर्ट से चार आतंकी दबोचे गए

पाकिस्तानी हैंडलर के आदेश पर साजिश को देने वाले थे अंजाम
सामना संवाददाता / मुंबई
आइसिस की एक बड़ी साजिश को गुजरात एटीएस ने नाकाम किया है। एटीएस ने  अमदाबाद एयरपोर्ट से श्रीलंका के आइसिस के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इन आतंकियों को अनजान जगह पर ले जाकर पूछताछ की जा रही है। पिछले साल एटीएस ने तीन लोगों को राजकोट से गिरफ्तार किया था। उन पर अल-कायदा से जुड़े होने का आरोप था। वो बांग्लादेशी हैंडलर के लिए काम कर रहे थे। वे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के लिए लोगों को कट्टरपंथी बनाने और भर्ती करने में संलिप्त थे।
पुलिस सूत्रों से जो जानकारी समाने आई है उसके अनुसार, ये देश में बड़ा आतंकी हमला करने के लिए पाकिस्तानी हैंडलरों के आदेश पर आइसिस से जुड़े इन आतंकियों को श्रीलंका से गुजरात भेजा गया था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये श्रीलंका से वाया चेन्नई अमदाबाद पहुंचे थे। अमदाबाद से की टारगेटेड लोकेशन पर पहुंचने से पहले ही गुजरात एटीएस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। यह भी सामने आया है कि ये आतंकी पाकिस्तान के हैंडलर के आदेश का इंतजार कर रहे थे।
इन आतंकियों को हथियार भी अलग से पहुंचाने जाने वाले थे। एटीएस ने इन आतंकियों के फोन से चैट बरामद की है। गुजरात में आइसिस  के चार आतंकियों की गिरफ्तारी ऐसे वक्त पर हुई है, जब सूरत पुलिस मौलवी सोहेल अबू बकर मामले में पहले से ही जांच में जुटी है। दिल्ली की तरह अमदाबाद के ३६ स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। बता दें कि गुजरात में चार आईएसआईएस आतंकवादियों को ऐसे समय में गिरफ्तार किया गया है, जब सूरत पुलिस पहले से ही मौलवी सोहेल अबू बकर मामले की जांच कर रही है। हालांकि, जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन इन आतंकियों के अमदाबाद पहुंचने के बाद गुजरात पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। आतंकियों की गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई जब अमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल मैच खेले जाने हैं और क्रिकेट टीमें अमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचने वाली हैं।

अन्य समाचार