मुख्यपृष्ठनए समाचारयूपी में जज के घर चोरी! ...जज की हीरा जड़ी सोने की...

यूपी में जज के घर चोरी! …जज की हीरा जड़ी सोने की बाली उड़ा ले गई नौकरानी

जज के पति ने दर्ज कराई एफआईआर

विक्रम सिंह / सुल्तानपुर
यूपी में कानून व्यवस्था का हाल अजब-गजब है। चोर-उचक्के न्यायाधीश और अफसरों के घरों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। कुशनगरी सुल्तानपुर में ऐसा ही हैरतअंगेज वाकया सामने आया है। यहां एक सिविल जज के घर में पहले हजारों की नकदी गायब हो गई और फिर उनकी हीरा जड़ी सोने की बाली भी चोर उड़ा ले गए। प्रकरण संज्ञान में आने के बाद जज के पति की सूचना पर नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। प्रथमदृष्टया घरेलू नौकरानी पर पुलिस को शक हुआ है। इस पर पुलिस उसकी तलाशी लेने में लग गई।
वाकया सिविल लाइंस स्थित जजेज कॉलोनी का है। यहां जिला न्यायालय में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सिविल जज (सीनियर डिवीजन) किरन गोंड का आवास है। उनके पति आशुतोष कुमार की तहरीर के अनुसार, उन्होंने अपने आवास पर बच्चों की देख-रेख व घरेलू काम के लिए लोटिया थाना लंभुआ निवासी सविता मिश्रा को रखा था। सविता उनके आवास से आए दिन कुछ सामान व पैसे की चोरियां करती थी। इस पर किरन ने उसको कई बार नजरअंदाज भी किया। एक बार उसने आलमारी के लॉकर से लगभग बाइस हजार रुपए निकाल ली थी। उस समय उससे पूछा गया तो उसने साफ इंकार कर दिया। इस घटना के कुछ दिनों बाद कमरे में रखी एक बैग जिसमें जज किरन गोंड के करीब अस्सी हजार रुपए की हीरा जड़ित कान की बाली उसने चुरा ली। घटना के बाद जब सविता से कड़ाई से पूछताछ की गई तो वह टाल-मटोल करने के साथ काम छोड़ने और हिसाब की बात करने लगी। अब उसने काम पर आना भी छोड़ दिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। उधर शहर कोतवाल श्रीराम पांडेय ने बताया कि केस दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।

अन्य समाचार