मुख्यपृष्ठखबरेंदोस्ती में दगाबाजी के बाद चली छुरियां... आरोपी गिरफ्तार

दोस्ती में दगाबाजी के बाद चली छुरियां… आरोपी गिरफ्तार

गोविंद पाल / नई मुंबई

कुछ दिन पहले ही नई मुंबई के सानपाड़ा में एक युवक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमले के बाद से आरोपी फरार चल रहा था, जिसे पुलिस की टीम ने सीसीटीवी कैमरों और तकनीकी जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि पीड़ित से उसकी दोस्ती थी, उसके बाद उसने धोखा दिया था, जिसका बदला लेने के लिए आरोपी ने उसे जान से मारने के इरादे से हमला किया था।
दरअसल, आरोपी और पीड़ित दोनों ही पुराने दोस्त थे। आरोपी पहले मुंबई के गोवंडी इलाके में रहता था। कुछ दिन पहले ही वह नई मुंबई के सानपाड़ा में रहने के लिए आया था। इस बीच आरोपी और पीड़ित व्यक्ति के बीच फिर मुलाकात हुई। दोनों के बीच चर्चा हुई तो आरोपी ने पीड़ित को बताया कि वो ड्रग्स बेचता है, जिस पर पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि मेरे पास ड्रग्स खरीदने वाले लोग हैं, अगर वह लेकर आएगा तो दोनों मिलकर बेच देगें और उसी से पैसे कमाएंगे।
आरोपी उसकी इस बात से सहमत हो गया और ड्रग्स लेकर आने के लिए जगह तय हो गई । आरोपी ड्रग्स लेकर आता, उसके पहले ही पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को इस बात की जानकारी दे दी थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जब जांच की तो उसके पास ड्रग्स नहीं मिला था और पुलिस को उसे छोड़ना पड़ा था। इस बात से नाराज होकर आरोपी ने ठान लिया था कि अब उससे बदला लेना है। इस बीच आरोपी को पता चला कि पीड़ित व्यक्ति एमआईडीसी में एक डिलिवरी कंपनी में काम करता है। इधर सानपाड़ा में समान डिलिवरी करने आता है। उसने एक-दो दिन पहले ही रेकी कर ली और उस दिन जब पीड़ित व्यक्ति टेंपो के पास खड़ा दिखा तो आरोपी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, जब उसे लगा अब ये मर जाएगा तो छोड़कर भाग गया था। इस पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी सानपाड़ा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने अपराध शाखा के पुलिस अधिकारी कमलाकर सोनटक्के को दी थी, जिन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर कई दिनों के प्रयास के बाद आरोपी को पकड़ पाए।

अन्य समाचार