मुख्यपृष्ठनए समाचारमतदाता सूची से लाखों के नाम गायब! ...भिवंडी, वसई-विरार, ठाणे, ईशान्य मुंबई...

मतदाता सूची से लाखों के नाम गायब! …भिवंडी, वसई-विरार, ठाणे, ईशान्य मुंबई में लगा शिकायतों का अंबार

धारावी में एक नाम पर डबल वोट
सामना सवांददाता / ठाणे
चुनाव और मतदाता सूची को लेकर पिछले कई चुनावों से बनी असमंजस की स्थिति इस चुनाव में भी देखने को मिली। पांचवें चरण के चुनाव में कल मुंबई व आसपास के इलाके के लाखों मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब मिले। भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में कल्याण-पश्चिम में हजारों नागरिकों के नाम अचानक मतदाता सूची से गायब होने का मामला सामने आया है। कुल आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि कल्याण लोकसभा के ८० हजार से ज्यादा और भिवंडी लोकसभा के एक लाख से ज्यादा मतदाताओं के नाम लापता हो गए हैं।
बता दें कि लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने के लिए नागरिक कल सुबह से ही बड़े उत्साह के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे थे। उनका वोटिंग कार्ड उनके पास था, लेकिन जब वोटर लिस्ट चेक की गई तो उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं था। मतदाता सूची में नाम न होने पर नागरिकों ने नाराजगी जताई।

वोटर लिस्ट में नाम गायब होने से
चुनाव आयोग पर फूटा मतदाताओं का गुस्सा!

कल पांचवें चरण के चुनाव में लाखों मतदाताओं का गुस्सा चुनाव आयोग पर फूटा। इसकी वजह थी कि लाखों मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब हो गए थे। कई स्थानों पर मतदान केंद्र में इन नागरिकों ने जोरदार नारे लगाए और चुनाव आयोग की आलोचना की। नागरिकों ने चुनाव आयोग के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। उन्होंने पूछा कि क्या यही लोकतंत्र है? नाराज नागरिकों ने चुनाव आयोग पर वोट देने की अपील करने और वोटिंग लिस्ट से नाम हटाने का भी आरोप लगाया।
वसई-विरार में कृष्णा पांडे ने बताया कि उनके पूरे परिवार का नाम मतदाता सूची से गायब है। बड़े उत्साह से मतदान केंद्रों पर मतदान करने गए, लेकिन नाराज होकर लौटे। सूची में बेटे का नाम है तो पिता का नाम गायब, पत्नी का नाम है तो पति का नाम गायब। कई जगहों पर बेटी और मां का नाम गायब है तो पांच लोगों के परिवार में दो का नाम है और तीन नाम गायब हैं। एक बड़ी चौंकाने वाली बात यह थी कि एक मतदाता का एक ही सूची में ६ जगह नाम और फोटो देखने को मिला। यह महिला नालासोपारा के संतोष भवन में रहती है और उसका नाम सुषमा गुप्ता है। इसी तरह पालघर में कई लोगों का नाम वोटर लिस्ट से गायब था। पालघर में जिस तरह से जिंदा और उपस्थित स्थानीय वोटरों का नाम डिलीट किया गया, उससे चुनाव आयोग की तैयारी पर सवाल उठने लगे हैं। मतदान के दौरान दो-तीन स्थानों पर ईवीएम मशीनों के खराब होने की घटनाएं भी सामने आई हैं। इसी तरह मीरा रोड के कुछ परिसरों में बोगस वोटिंग की बात भी सामने आई। एक महिला मतदाता ने कहा कि मैं मीरा रोड के अंजुमन स्कूल में हर बार मतदान करने आती हूं, लेकिन इस बार जब मैं वोटिंग करने पहुंची तो मुझे बोला गया कि आपका वोट पड़ चुका है।

एक नाम पर डबल वोट चुनाव ‘अयोग्य’ का कारनामा
कल धारावी में एक नाम पर डबल वोट डालने का मामला सामने आया। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत मे लिया है। धारावी के रहने वाले शिवा नाडर का पोलिंग बूथ १४८ में नाम था। जब दोपहर में वे मतदान करने केंद्र पर पहुंचे तो उनके नाम के आगे टिक लगा हुआ था। किसी और व्यक्ति ने उनके नाम पर फर्जी वोट डाल दिया था। इस पर शिवा ने पोलिंग अधिकारी से इसकी शिकायत की, जिसके बाद उन्हें वापस वोटिंग करने का मौका दिया गया। इस दौरान कुछ समय के लिए पोलिंग बूथ का माहौल खराब हो गया था। वर्ली विधानसभा में  एक्टिविस्ट मनोहर नलगे का ६२ साल की उम्र में निधन हो गया। डिले रोड पर बीडीडी चाल नंबर २० पर म्हस्कर उद्यान में  एक पोलिंग बूथ था।

अन्य समाचार