मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनासंपादक के नाम पत्र : चकाचक मुंबई की उड़ती धज्जियां

संपादक के नाम पत्र : चकाचक मुंबई की उड़ती धज्जियां

मुंबई के गोवंडी में स्थित शिवाजी नगर इलाका अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को मजबूर है। यहां गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है। आलम ऐसा है कि यहां मुंबई मनपाकर्मी भी आना पसंद नहीं करते हैं। यही वजह है कि यहां के लोग डबल इंजन सरकार पर दोहरी नीति का आरोप लगाते हैं। यहां के स्थानीय निवासियों का कहना है कि क्या शिवाजी नगर मुंबई का हिस्सा नहीं है? यहां `सबका साथ सबका विकास’ का नारा क्यों नहीं सुनाई देता है। यहां `चकाचक मुंबई’ को लेकर मनपा ध्यान क्यों नहीं देती है? मुख्यमंत्री शिंदे हाथ में पानी की पाइप पकड़ कर फोटो खींचवाकर खुद को लोगों का हमदर्द बताने की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन शायद उनका नजरिया मुंबई के इस हिस्से के प्रति अलग है।
बता दें कि शिवाजी नगर एक मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र के लिए अलग है। इस क्षेत्र में करीब हजारों परिवार रहते हैं, लेकिन यहां के विधायक को केवल वोटों कि चिंता है न कि उनके स्वास्थ्य की। मनपा सफाईकर्मी हाथों में झाड़ू लेकर तो आते हैं लेकिन घूमकर चले जाते हैं। शिवाजी नगर क्षेत्र में ठेकेदार की लापरवाही के चलते पिछले कई दिनों से मरम्मत के नाम पर सड़क को खोदकर छोड़ दिया गया है, जिससे कभी भी हादसे हो सकते हैं। स्थानीय लोगों ने सरकार व मनपा प्रशासन के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हैं और कहते हैं कि यह सरकार गरीब विरोधी सरकार है, जिसको सिर्फ अमीरों की फिक्र है।

अन्य समाचार