सामना संवाददाता / नई दिल्ली
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए टकराव को लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। नेता प्रतिपक्ष ने शुरू में ही पाकिस्तान को हमले की जानकारी दिए जाने पर मोदी सरकार से सवाल उठाते हुए कहा कि यह तो एक प्रकार का अपराध है। ये देश की जनता के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि हमले से पहले पाकिस्तान को सूचना देना गलत है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार भी किया है कि पाकिस्तान को हमले की जानकारी दी गई थी।
पाकिस्तान को हमले की जानकारी दिए जाने पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से दो सवा पूछे हैं। पहला, इसे किसने इसे अधिकृत किया और दूसरा ये कि इस कदम के परिणामस्वरूप हमारी वायुसेना को कितने विमान गंवाने पड़े? हालांकि, जहां तक विमानों की बात है तो राहुल के साथ कुछ और विपक्षी नेता भी दबी जुबान में इस तरह के सवाल भी कर रहे हैं।