मुख्यपृष्ठनए समाचारपवार की ताकत से घबराए मोदी! ...अब सातारा में शिंदे को सताने...

पवार की ताकत से घबराए मोदी! …अब सातारा में शिंदे को सताने की साजिश

चुनाव से पहले ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रत्याशी पर दर्ज हुआ FIR
सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की ताकत से मोदी घबराए हुए हैं। दूसरी तरफ सातारा से ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार शशिकांत शिंदे को मिल रहे समर्थन के कारण भाजपा उम्मीदवार की हालत पतली है। यही कारण है कि अब सातारा में शशिकांत शिंदे को सताने की साजिश की जा रही है। इसके लिए चुनाव से पहले शशिकांत शिंदे सहित २५ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
बता दें कि २००८ से २०१३ के बीच एपीएमसी में एफएसआई घोटाला को अंजाम दिया गया, जिसमें लगभग ६२ करोड़ ७ लाख रुपए के घोटाले का आरोप लगा था। इसका खुलासा ऑडिट में होने के बाद जांच शुरू की गई थी। इस मामले मे कोर्ट में याचिका दाखिल किए जाने पर कोर्ट ने इस मामले में जांच कर संबंधित लोगों
के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया था। इस मामले में अब लोकसभा चुनाव से पहले आरोप तय करते हुए निबंधक की तरफ से एपीएमसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है, जिसमें उम्मीदवार शशिकांत शिंदे, संचालक संजय पानसरे, सभापति दिलीप काले, एनसीपी नई मुंबई अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील, कीर्ति राणा, प्रदीप खोपड़े, अशोक वालूनज आदि २५ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में अभी तक की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस मामले में शशिकांत शिंदे ने कहा कि वे भाजपा प्रत्याशी उदयनराजे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। इससे भाजपा परेशान है इसलिए चुनाव से पहले ये सब आरोप लगाकर आप कितना भी दबाव बनाने की कोशिश कर लें, लेकिन वे शरद पवार का साथ नहीं छोड़ेंगे।

अन्य समाचार

मां