मुख्यपृष्ठनए समाचारमनपा की कामचोरी!... कई दिनों से कचरे से भरा है कूड़ेदान... सड़क...

मनपा की कामचोरी!… कई दिनों से कचरे से भरा है कूड़ेदान… सड़क के किनारे जमा हो रहा कचरा

सामना संवाददाता / मुंबई

मनपा मुंबई को स्वच्छ और साफ-सुथरा बनाने में नाकाम साबित हो रही है। आज स्थिति ऐसी हो गई है कि कहीं पर भी कचरे का ढेर देखने को मिल रहा है और मनपा कचरे को हटाने के प्रति अनदेखी कर रही है। कचरा इधर-उधर न फैले इसके लिए मनपा ने जगह-जगह कूड़ेदान रखा है, लेकिन अब इन कूड़ेदानों को मनपा साफ नहीं कर पा रही है। गोरेगांव-पूर्व के आरे मार्केट के पास आरे मिल्क कॉलोनी यूनिट १३ के सड़क के किनारे दो बड़े-बड़े लोहे के कूड़ेदान मनपा द्वारा रखे गए हैं। लंबा समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक मनपा के कर्मचारियों के द्वारा इसे साफ नहीं किया जा सका है। मनपा के कर्मचारी काम के प्रति लापरवाह दिख रहे हैं। और अधिकारी भी कार्यालयों में बैठकर एसी की हवा खा रहे हैं। वे अब साइट का दौरा नहीं करना चाहते हैं। यह कूड़ेदान कचरे से भर गया है। आज हाल ऐसा हो गया है कि कचरा कूड़ेदान से बाहर इधर उधर बिखरा हुआ है। इसी कचरे के ढेर से थोड़ी ही दूर पर नागरिक रहते हैं, जो मनपा कि इस लापरवाही को लंबे समय से सहन कर रहे हैं।

अन्य समाचार