मुख्यपृष्ठनए समाचारन बस्ती, न कॉमर्शियल जगह... रेस कोर्स पर अंडरग्राउंड कार पार्किंग ...ठेकेदार...

न बस्ती, न कॉमर्शियल जगह… रेस कोर्स पर अंडरग्राउंड कार पार्किंग …ठेकेदार मित्रों के लिए बनाएंगे क्या? … आदित्य ठाकरे का सीधा सवाल

सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य के असंवैधानिक मुख्यमंत्री के ठेकेदार मित्र को लाभ पहुंचाने के लिए रेसकोर्स पर निर्माण करने की चाल ‘घाती’ सरकार ने मनपा के माध्यम से चली है। इस जगह पर न तो लोगों की बस्ती है और न ही कॉमर्शियल जगह। फिर रेसकोर्स पर अंडरग्राउंड कार पार्विंâग क्या असंवैधानिक मुख्यमंत्री के ठेकेदार मित्र के लिए बनाएंगे क्या? इस तरह का सीधा सवाल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता, युवासेनाप्रमुख व विधायक आदित्य ठाकरे ने कल उपस्थित किया है।
महालक्ष्मी रेसकोर्स की करीब २२६ एकड़ जमीन ज्यादा एफएसआई देकर बिल्डर मित्र कीr झोली में डालने की चाल असंवैधानिक मुख्यमंत्री द्वारा चली जा रही है। आदित्य ठाकरे ने हाल ही में इस घोटाले का पर्दाफाश किया है। मुंबईकरों को बिना विश्वास में लिए मनपा आयुक्त से हाथ मिलाकर रॉयल वेस्टर्न इंडिया टर्फ क्लब के कुछ सदस्यों को धमकाकर और दबाव डालकर महालक्ष्मी रेस कोर्स स्थित मुंबई के सैकड़ों एकड़ के खाली भूखंड को ‘बिल्डर-ठेकेदार सरकार’ की झोली में डालनेवाला घोटाला शुरू है। इस तरह की जानकारी आदित्य ठाकरे ने एक्स पर दी है। अब इस जगह भूमिगत पार्विंâग किसके लिए बना रहे हो? इस तरह का सवाल आदित्य ठाकरे ने किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुंबई में खाली जगह पर कंक्रीटीकरण करके पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने की यह चाल है। रेस कोर्स प्रशासन की बकाया रकम दो, कार्यक्रम के शुल्क में से ५० फीसदी राशि मनपा को दो, कोई भी निर्माण कार्य इस स्थान पर मत करो, मुंबईकरों से कोई भी शुल्क मत लो, इस तरह की मांग भी आदित्य ठाकरे ने की है।
इन सवालों का जवाब दो
रेस कोर्स वास्तविक तौर पर पब्लिक पार्क होते हुए भी नए पब्लिक पार्क के नाम पर हजारों पेड़ काटे जाएंगे क्या?
मुंबईकरों के पसीने के पैसे से रेस कोर्स स्थित घोड़े का तबेला बनाने के लिए १०० करोड़ रुपए वैâसे दे सकते हैं?
मनपा की तरफ से क्षेत्र में बिल्डरों को एक बार फिर से ‘प्रâी एफएसआई’ देने की यह चाल है क्या?
लीज खत्म हो गई हो तो रॉयल वेस्टर्न इंडिया टर्फ क्लब टर्फ के पास मनपा और राज्य सरकार की बकाया राशि का क्या हुआ?
लीज खत्म होने के बाद रॉयल वेस्टर्न इंडिया टर्फ क्लब को कार्यक्रमों के किराए से जो आय प्राप्त हुई है, उसका क्या हुआ?

अन्य समाचार