-रविंद्र नाट्य मंदिर में होगा भव्य समारोह
-उद्धव ठाकरे, जावेद अख्तर, शरद पवार और साकेत गोखले रहेंगे उपस्थित
सामना संवाददाता / मुंबई
प्रकाशन से पहले ही मुंबई, महाराष्ट्र सहित पूरे देश में चर्चा का विषय बनी शिवसेना नेता और सांसद संजय राऊत की बहुचर्चित पुस्तक ‘नरकातला स्वर्ग’ आज पाठकों के लिए पेश हो रही है। इसका विमोचन समारोह प्रभादेवी के रविंद्र नाट्य मंदिर में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पटकथा लेखक, कवि और गीतकार जावेद अख्तर करेंगे। समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार और तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले उपस्थित होंगे।
किस हद तक गिर सकती है सत्ता!
‘नरकातला स्वर्ग’ कोई उपन्यास नहीं, बल्कि एक ज्वलंत सत्य है। शिवसेना नेता और सांसद संजय राऊत की लिखी इस पुस्तक का आज रविंद्र नाट्य मंदिर में विमोचन है। इस पुस्तक में वर्णित हर एक प्रसंग सत्य घटनाओं पर आधारित है। इसमें यह लिखा गया है कि निर्दोषों को अपराधी ठहराने के लिए सत्ता वैâसे और किस हद तक गिर सकती है। यह एक ऐसा दस्तावेज है, जो सत्ताधारियों को चकित कर देगा और आमजन के मन को झकझोर देगा। बता दें कि ईडी द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग के कथित आरोप में संजय राऊत को गिरफ्तार किया गया और उन्हें तीन महीने तक आर्थर रोड जेल में रखा गया था। जेल की चहारदीवारी के भीतर भी उनकी लेखनी थमी नहीं। उन्होंने अपने अनुभवों को शब्दों में ढाला और उसी से यह पुस्तक ‘नरकातला स्वर्ग’ साकार हुई है।
पन्नों पर हकीकत
इस पुस्तक के माध्यम से संजय राऊत ने हकीकत को पन्नों पर उतारा है। यह पुस्तक अभी प्रकाशित भी नहीं हुई है, फिर भी इसकी खबरों को लेकर सत्ताधारी पक्ष पहले से ही टेंशन में नजर आ रहा है। मीडिया और सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा हो रही है। लोगों मे भारी जिज्ञासा है। कहा जा रहा है कि जेल की दीवारों के भीतर की भयावहता जब अक्षरों के रूप में बाहर आती है तो समाज में हलचल मचा देती है। इस पुस्तक का प्रकाशन दैनिक सामना और न्यू एरा पब्लिशिंग द्वारा किया गया है। न्यू एरा पब्लिशिंग हाउस के प्रकाशक शरद तांदले और दैनिक सामना के मार्वेâटिंग डेवलपमेंट विभाग के नेशनल हेड दीपक शिंदे इस कार्यक्रम के निमंत्रक हैं।