मुख्यपृष्ठनए समाचारबाप रे! पति के खिलाफ ही पत्नी मैदान में! ... भाजपाई प्रत्याशी...

बाप रे! पति के खिलाफ ही पत्नी मैदान में! … भाजपाई प्रत्याशी की हवा टाइट

सामना संवाददाता / लखनऊ
भाजपा मैनपुरी और रायबरेली में रिश्तेदारों को आपस में ही लड़वाने में अभी तक तो सफल नहीं हुई है पर इटावा में अब खुद उसके ही प्रत्याशी पर ही आफत आ गई है। वहां से भाजपा उम्मीदवार रामशंकर कठेरिया चुनाव लड़ रहे हैं। मगर २४ घंटे में ही पासा पलटता नजर आ रहा है। असल में वहां कठेरिया की पत्नी मृदुला कठेरिया ने अपने ही पति के खिलाफ यलगार कर दिया है और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया है।
अब मृदुला का कहना है कि इस देश में लोकतंत्र है और हर कोई चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र है। वैसे पति के खिलाफ पत्नी के मैदान में उतरने से भाजपा की परेशानी बढ़ गई है। नामांकन करने के बाद मृदुला कठेरिया ने कहा कि उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा है और नामांकन वापस लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वापस लेने के लिए नहीं नामांकन किया है। चुनाव लड़ेंगे। मृदुला कठेरिया ने कहा कि यहां जनतंत्र, प्रजातंत्र और लोकतंत्र है, सभी लोग स्वतंत्र हैं। ये हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है। इटावा से निर्दलीय उम्मीदवार मृदुला कठेरिया ने एक सवाल के जवाब में साफ कहा कि वह उनके (पति) साथ नहीं हैं। दिलचस्प बात यह है कि एक दिन पहले तक मृदुला अपने पति के लिए वोट मांग रही थीं पर दोनों पति-पत्नी के बीच २४ घंटे में न जाने क्या हुआ कि उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया।

अन्य समाचार