मुख्यपृष्ठनए समाचारमोदी सरकार पर विपक्ष का जोरदार हमला ... बजट नहीं ये है...

मोदी सरकार पर विपक्ष का जोरदार हमला … बजट नहीं ये है चुनावी ढकोसला! … खड़गे की खरी-खरी, काम चलाऊ बजट

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
कल देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी और अंतरिम बजट पेश किया। जिसकी उम्मीद की जा रही थी वही हुआ। खाली हाथ, ठन-ठन गोपाल। या आम सामान्य भाषा में कहा जाए तो इस बजट ने आम जनता को बाबाजी का ठुल्लू ही दिया। यही वजह है कि इस बजट को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। दरअसल, यह कहना कोई गलत नहीं होगा कि नई संसद में पुराने ढर्रे पर पेश अंतरिम बजट केवल चुनावी ढकोसला है। देखा जाए तो यह बजट देश के किसानों, गरीबों युवा, आदिवासी, महिलाओं के साथ धोखा है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की सियासी तपिश के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी और अंतरिम बजट काम चलाऊ ही रहा। बजट में मोदी सरकार ने डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया है। बजट को सरकार ने अपने १० साल के कार्यकाल के रिपोर्ट कार्ड की तरह पेश किया। देश में लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की उम्मीद जाहिर करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि जुलाई में पूर्ण बजट में हमारी सरकार विकसित भारत के टारगेट का विस्तृत रोडमैप प्रस्तुत करेगी। वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि यह देश के भविष्य के निर्माण का बजट है। ये विकसित भारत के लिए समर्पित बजट है। लेकिन आम भाषा में कहें तो यह बजट पूरी तरह से ढकोसला और चुनावी लॉलीपॉप ही है।

`इस बजट में गरीबों के लिए और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए कुछ भी नहीं था। सिर्फ काम चलाने के लिए यह बजट है। बीते दस साल से सरकार ने कितने कार्य किए हैं उसका कोई जिक्र नहीं था।’
– मल्लिकार्जुन खड़गे, अध्यक्ष-कांग्रेस

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा गुरुवार को संसद में पेश किए गए अंतरिम बजट को भारतीय जनता पार्टी का ‘विदाई बजट’ करार दिया।’
-अखिलेश यादव, अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी

`अगर ८० करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देना पड़ रहा है तो करोड़ों लोग गरीबी रेखा से ऊपर कैसे आए? सरकार की बातों में कई अपवाद हैं। सरकार ने अपनी पीठ थपथपाई है, लेकिन यह बजट जमीनी वास्तविकताओं से दूर है।’
-हरसिमरत कौर बादल, शिरोमणि अकाली दल

अन्य समाचार