सामना संवाददाता / मुंबई
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हिंदुस्थान-पाकिस्तान मुद्दे पर मध्यस्थता की पेशकश के बाद देशभर में आक्रोश की लहर दौड़ गई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कल तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने स्पष्ट किया कि पाक अधिकृत कश्मीर हिंदुस्थान का ही हिस्सा है और इस पर कोई चर्चा नहीं हो सकती। इसी मुद्दे पर अपनी तीव्र प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के नेता, युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने कहा है कि पाक अधिकृत कश्मीर हिंदुस्थान का ही है और वह हमें हर हाल में वापस मिलना ही चाहिए।
आदित्य ठाकरे ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आज हिंदुस्थान सरकार ने पूरी दुनिया को यह स्पष्ट कर दिया होगा कि कश्मीर किसी भी तरह की बातचीत का विषय नहीं है। कश्मीर हिंदुस्थान का अविभाज्य हिस्सा था, है और रहेगा। यह न तो कोई अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है और न ही दो देशों के बीच का विवाद है। केवल एक ही मुद्दा दो देशों के बीच है, और वह है पाक अधिकृत कश्मीर। पाक अधिकृत कश्मीर हिंदुस्थान का ही हिस्सा है और वह हमें हर हाल में वापस मिलना चाहिए।