मुख्यपृष्ठग्लैमर"माटी के लाल सुपर स्टार" में पल्लवी गिरी की शानदार प्रस्तुति

“माटी के लाल सुपर स्टार” में पल्लवी गिरी की शानदार प्रस्तुति

सामना संवाददाता / पटना

भोजपुरी टेलीविजन का सबसे चर्चित रियलिटी शो “माटी के लाल सुपर स्टार” इन दिनों हर किसी की जुबान पर है। इस शो की शान बनीं हैं रेड कार्पेट एंकर पल्लवी गिरी, जिनकी आत्मविश्वास भरी प्रस्तुति और जबरदस्त स्टाइल ने हर किसी का दिल जीत लिया है।
मंच पर मौजूद थे भोजपुरी के दिग्गज कलाकार
शो में मनोज तिवारी, रितेश पांडेय, आर्यन बाबू और रक्षा गुप्ता जैसे भोजपुरी के दिग्गज कलाकार मौजूद थे। शो के निर्माता आनंद सिंह और संजय सिन्हा के मार्गदर्शन में यह शो न केवल टैलेंट का मंच बन रहा है, बल्कि भोजपुरी गौरव की पहचान भी बन चुका है।
पसंद टीवी पर प्रसारित हो रहा है शो
“माटी के लाल सुपर स्टार” पसंद टीवी पर प्रसारित हो रहा है और हर एपिसोड में एक नई ऊर्जा, नई उम्मीद और नए सुपरस्टार को जन्म दे रहा है। यह शो सिर्फ एक रियलिटी शो नहीं है, बल्कि माटी से जुड़े सपनों की उड़ान है।
शो के बारे में
“माटी के लाल सुपर स्टार” एक ऐसा शो है, जो भोजपुरी के नए सुपरस्टार को खोजने और उन्हें मंच प्रदान करने के लिए बनाया गया है। इस शो में प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है और वे अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।

अन्य समाचार