-हेयर ट्रांसप्लांट के बाद २ दिन के भीतर गई जान
हेयर ट्रांसप्लांट करवाने के बाद कई लोगों में संक्रमण की समस्या सामने आई है। इसके साथ ही कई मामलों में लोगों की मौत भी हो गई है। बढ़ती डिमांड के बाद तमाम शहरों में हेयर ट्रांसप्लांट के लिए कई सेंटर खुल गए हैं, जिनमें लोगों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में पनकी पॉवर हाउस के असिस्टेंट इंजीनियर विनीत कुमार दुबे को हेयर ट्रांसप्लांट कराना भारी पड़ गया, जिससे उनकी मौत हो गई। हेयर ट्रांसप्लांट के तुरंत बाद विनीत दुबे के चेहरे पर सूजन आने लगी और लगातार उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई। फिर दो दिन के अंदर उनकी मौत हो गई।
यह पूरा मामला १३ मार्च का है। विनीत दुबे ने रावतपुर स्थित इंपायर क्लीनिक में हेयर ट्रांसप्लांट करवाया। क्लीनिक चलाने वाली महिला, जो खुद को डॉ. अनुष्का तिवारी बताती थी। उसने बिना किसी जरूरी मेडिकल जांच और एलर्जी टेस्ट के उनकी सर्जरी कर डाली। सर्जरी के कुछ घंटों बाद ही विनीत की तबीयत बिगड़ने लगी। बताया जा रहा है कि सर्जरी के बाद उनके चेहरे पर सूजन आने लगी और तबीयत बिगड़ती चली गई। जब विनीत की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तब अनुष्का ने विनीत को दो अस्पतालों में दिखाया, लेकिन परिजनों को इसकी जानकारी नहीं दी। विनीत की हालत होता देख डॉक्टर ने उसकी पत्नी को फोन कर इसकी जानकारी दी। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद १५ मार्च को विनीत की मौत हो गई।
क्या है विशेषज्ञों की राय
विशेषज्ञों का कहना है कि हेयर ट्रांसप्लांट एक सेंसिटिव प्रोसेस है, जिसके लिए ट्रेंड और काबिल डॉक्टर की जरूरत होती है। बिना जांच या एलर्जी टेस्ट के की गई सर्जरी से ब्लीडिंग, इंफेक्शन, सूजन, जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं, जो जानलेवा भी साबित हो सकती हैं। इसलिए अगर आप हेयर ट्रांसप्लांट कराने की योजना बना रहे हैं तो सिर्फ प्रमाणित और अनुभवी डॉक्टर से ही संपर्क करें। एक गलत पैâसला आपकी जिंदगी के लिए खतरा बन सकता है।