मुख्यपृष्ठनए समाचारचुनाव के लिए अयोध्या में ‘राजनीतिक नौटंकी’! ... विदेशी मीडिया ने खोली...

चुनाव के लिए अयोध्या में ‘राजनीतिक नौटंकी’! … विदेशी मीडिया ने खोली मोदी की पोल

सामना संवाददाता / मुंबई
कल २२ जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है। भाजपा ने इस समारोह को एक मेगा इवेंट में तब्दील कर दिया है और दो सप्ताह पहले से ही यह मीडिया में छाया हुआ है। इस मेगा समारोह पर विदेशी मीडिया ने भी टिप्पणी की है। ब्रिटिश अखबार ‘द गार्जियन’ ने लिखा है कि चुनाव के लिए अयोध्या में ‘राजनीतिक नौटंकी’ की जा रही है।
बता दें कि अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं। कल २२ जनवरी को भगवान राम के भव्य मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं। इस कार्यक्रम की चर्चा चारों ओर हो रही है। विदेशी मीडिया में भी इसको तवज्जो दी गई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रिपोर्ट छपी है। रॉयटर्स लिखता है, अयोध्या में सोने की परत चढ़ी मूर्तियों का स्टॉक खत्म हो गया है। अयोध्या में हवाई अड्डे के नजदीक पार्किंग में अब कोई जगह नहीं है। रॉयटर्स ने इस लेख में कहा, ‘राम मंदिर के उद्घाटन का असर आगामी चुनाव में देखने को मिलेगा। मंदिर की वजह से चुनाव में भाजपा को अच्छी खासी बढ़त मिलेगी।’ अमेरिकी अखबार ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ ने लिखा, हिंदू धर्म के सबसे प्रतिष्ठित देव भगवान राम के भव्य मंदिर के उद्घाटन को लेकर उत्तर प्रदेश में स्थित पवित्र शहर अयोध्या में जोरदार तैयारी चल रही है। राम मंदिर का उद्घाटन सोमवार को दशकों पुरानी हिंदू राष्ट्रवादी प्रतिज्ञा को पूरा करेगा। इसकी आवाज अप्रैल या मई में होने वाले आगामी राष्ट्रीय चुनाव के दौरान मतदाताओं के बीच गूंजने की उम्मीद है। ब्रिटेन में लंदन से छपने वाली पत्रिका ‘इकोनॉमिस्ट’ ने लिखा, अयोध्या शहर हिंदू धर्म के सबसे प्रतिष्ठित देवताओं में से एक राम की कहानी का केंद्र है। यह भारत की सत्तारूढ़ भाजपा की किस्मत का भी केंद्र है। ब्रितानी अखबार ‘द गार्जियन’ ने राम मंदिर उद्घाटन समारोह पर सवाल खड़ा करते हुए लिखा, यह दैवीय क्षण या राजनीतिक नौटंकी? आगे लिखा हिंदुस्थान विशाल हिंदू मंदिर के उद्घाटन के लिए तैयार है। चुनाव के पहले राम मंदिर उद्घाटन की विपक्ष ने निंदा की है। फिलहाल अयोध्या में सबसे बड़े राम मंदिर का निर्माण हो रहा है और समारोह में शामिल होने वाले भक्तों में उत्साह है। ‘द गार्जियन’ ने आगे लिखा- पवित्र शहर अयोध्या में राम मंदिर केवल आधा ही बना है। भव्य खंभे, ४९ मीटर (१६१ फीट) ऊंचे विशाल गुंबद और विस्तृत प्रवेश द्वार और नक्काशी जो अंतत: इस बहुप्रतीक्षित मंदिर की अंतिम वास्तुकला का निर्माण करेंगे, सभी अभी तक पूरे नहीं हुए हैं, इसके बजाय यह मुख्यत: एक निर्माण स्थल बना हुआ है।

 

अन्य समाचार