मुख्यपृष्ठनए समाचारतैयारियां पूर्ण, कल होगा भव्य पत्रकारिता दिवस समारोह

तैयारियां पूर्ण, कल होगा भव्य पत्रकारिता दिवस समारोह

– देश की प्रमुख हस्तियां होंगी शामिल

-ब्रज के प्रख्यात संत भी होंगे मंचासीन

सामना संवाददाता / मथुरा

गणेश शंकर विद्यार्थी की याद में हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया एवं ब्रज प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 30 मई को पत्रकारिता दिवस समारोह होटल ब्रजवासी रॉयल में धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में पत्रकारिता की वर्तमान स्थिति और आगे की दिशा और दशा क्या होगी, इस पर गहन मंथन होगा और फैक न्यूज भी प्रमुख मुद्दा रहेगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. कमलकान्त उपमन्यु एडवोकेट ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम में ब्रज के विरक्त संत पद्मश्री रमेश बाबा, प्रख्यात संत विनोद बाबा, संत सियाराम बाबा, महामंडलेश्वर डॉ. अवशेषानंद महाराज, एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार रास बिहारी, एडीटर गिल्ड ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. आलोक मेहता, पांचजन्य के प्रधान संपादक हितेंद्र शंकर, उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार संवाद समिति के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार हेमंत तिवारी, एपीएन चैनल की एडीटर इन चीफ राजश्री राय वरिष्ठ पत्रकार व पूर्व विधायक रूप चौधरी, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप रॉय, इडिया टुडे ग्रुप उ.प्र. के सहायक संपादक आशीष मिश्रा, उ.प्र. सरकार के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, महापौर विनोद अग्रवाल, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व प्रमुख सचिव देवदत्त शर्मा आईएएस, जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, उद्योगपति, शिक्षाविद्, अधिवक्तागण एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी प्रमुख रूप से भाग लेंगे। इसके अलावा ब्रज क्षेत्र के इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के पत्रकारों का भी अद्भुद संगम देखने को मिलेगा। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों तथा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

अन्य समाचार