मुख्यपृष्ठसमाचारअहंकार को एक तरफ रखें असंवैधानिक मुख्यमंत्री

अहंकार को एक तरफ रखें असंवैधानिक मुख्यमंत्री

-मुंबई में बनकर तैयार उड़ानपुल का करें लोकार्पण

-आदित्य ठाकरे ने साधा निशाना

सामना संवाददाता / मुंबई

मुंबई एयरपोर्ट जंक्शन पर उड़ानपुल एक सप्ताह पहले ही पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है, लेकिन महज असंवैधानिक मुख्यमंत्री के पास समय नहीं है। इसलिए इस पुल का उद्घाटन नहीं हो रहा है। यह आम जनता से जुडा हुआ विषय है, ऐसे में असंवैधानिक मुख्यमंत्री अपना अहंकार एक तरफ रखें और इस पुल को आम जनता के लिए खोलें। ऐसे शब्दों में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने शिंदे सरकार पर निशाना साधा।
सोशल साइट एक्स पर किए गए अपने ट्वीट में आदित्य ठाकरे ने कहा कि मुंबई के घरेलू हवाई अड्डे के जंक्शन पर स्थित यह फ्लाईओवर एक सप्ताह से पूरी तरह से तैयार है, लेकिन इसका उद्घाटन केवल इसलिए नहीं किया जा रहा है, क्योंकि असंवैधानिक मुख्यमंत्री के पास जनता के लिए समय नहीं है। हर रोज रात के समय खंभों में लगी लाइटें जलती रहती हैं और मुंबईकर घंटों ट्रैफिक में फंसे रहते हैं। मुंबईकर साधारण बुनियादी सुविधाओं के लिए भी परेशान दिखाई देते हैं। मुंबईकरों की इस तरह की समस्याओं की ओर भाजपा नेतृत्ववाली घाती शासन सीधे-सीधे आंखों में धूल झोंकने का काम करती हुई दिखाई दे रही है, उस समय बहुत गुस्सा आता है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि मैं असंवैधानिक मुख्यमंत्री को चुनौती देता हूं कि वे अपना अहंकार छोड़कर आज ही इस फ्लाईओवर को जनता के लिए खोलने का निर्देश दें। आइए देखें कि क्या वे अपने अहंकार को एक तरफ रख सकते हैं, ऐसा भी आदित्य ठाकरे ने कहा है।
मुख्यमंत्री अहंकार एक तरफ रखकर पुल शुरू करेंगे क्या?
आदित्य ठाकरे ने कहा कि इसके अलावा मैं मीडिया, पत्रकारों और मुंबईकरों को दोनों पुलों पर जाने और खुद देखने के लिए आमंत्रित करता हूं कि वैâसे यह भाजपा के नेतृत्व वाली घाती सरकार मुंबई का सत्यानाश कर रही है और लगातार मुंबईकरों को मुसीबत में धकेल रही है। सवाल यह है कि क्या इतना सब होने के बाद भी असंवैधानिक मुख्यमंत्री अपने अहंकार को किनारे रखकर इस पुल को लोगों के लिए खोलेंगे?, इस तरह का सवाल भी आदित्य ठाकरे ने पूछा है।
काम आया हमारा दबाव
गोखले पुल के उद्घाटन का मुद्दा उठाए जाने के बाद पता चला है कि उसका उद्घाटन कल शाम ५.३० बजे पालक मंत्री द्वारा किया जाएगा। हमें खुशी है कि हमारा दबाव काम आया, लेकिन सवाल यह है कि जब काम पूरा हो गया है तो आज शाम तक मुंबईकरों को क्यों इंतजार करा रहे हो? इसके साथ ही जिस विधायक ने झूठ बोला था कि ‘मैस्टिक वर्क’ बाकी है और मनपा आयुक्त ने झूठ बोला था कि लोड परीक्षण बाकी है, उनका क्या हुआ? मेरे ट्वीट के १२ घंटे के भीतर सभी काम पूरे हो गए? घरेलू हवाई अड्डे के पास पुल का उद्घाटन कब होगा? इसी तरह पुणे में रूबी हॉल क्लिनिक से रामवाड़ी मेट्रो बनकर तैयार है और एक महीने से उद्घाटन की तारीख का इंतजार कर रही है। एयरपोर्ट का टर्मिनल २ पिछले ६ महीने से उद्घाटन का इंतजार कर रहा है। खोके सरकार के वीआईपी बिल्डरों और ठेकेदार हां जी, हां जी छोड़ जनता की सेवा पर कब ध्यान केंद्रित करेंगे।
कितना लज्जित करनेवाला है ये सब!
गोखले पुल को लेकर आदित्य ठाकरे ने कहा है कि भ्रष्ट प्रशासक कहते हैं कि पुल तैयार है लेकिन अभी लोड परीक्षण करना है। दूसरी तरफ भाजपा विधायक कहते हैं कि ‘मैस्टिक वर्क’ और अन्य ऊपरी काम बाकी है। मैं उन भाजपा विधायक को किसी मुश्किल स्थिति में नहीं डालना चाहता, जो जानबूझकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन मनपा आयुक्त केवल यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि असंवैधानिक मुख्यमंत्री का आधे पुल का उद्घाटन करने का समय मिले। आदित्य ठाकरे ने हमला बोला है कि यह सब कितना शर्मनाक है!

अन्य समाचार