मुख्यपृष्ठग्लैमर‘बाबू भैया’ को ‘राजू’ की नोटिस

‘बाबू भैया’ को ‘राजू’ की नोटिस

फिल्मों में इन और आउट नई बात नहीं है, लेकिन फिल्म ‘हेरा फेरी’ के बाद फिल्म के दूसरे पार्ट में भी राजू और श्याम के साथ ‘बाबू भैया’ के किरदार में रंग जमा देनेवाले परेश रावल ने बीते दिनों खुलासा करते हुए कहा था कि वो इस कल्ट कॉमेडी से बाहर हो रहे हैं। परेश द्वारा इस बात की पुष्टि करते ही अब एक चौंकानेवाली खबर आई है कि अपने ३५ वर्ष के करियर में कभी भी किसी पर कोई मुकदमा न करनेवाले अक्षय कुमार ने अपने प्रोडक्शन हाउस ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ के जरिए ‘बाबू भाई’ को एक कानूनी नोटिस भेजी है, जिसमें उन्होंने गैर-प्रोफेशनल रवैया अपनाने और फिल्म की शूटिंग बीच में छोड़ने के लिए उन्होंने उनसे २५ करोड़ रुपए मांगे हैं। इस मामले से जुड़े एक करीबी सूत्र का कहना है कि ‘अगर परेश जी को फिल्म नहीं करनी थी तो पहले ही मना कर सकते थे, लेकिन उन्होंने न सिर्फ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया, बल्कि पैसे भी लिए और शूटिंग में भी शामिल हुए। ऐसे में फिल्म को बीच में छोड़ना बहुत अनप्रोफेशनल बिहेवियर है।’

अन्य समाचार