मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिविजनरी इंडियन अवार्ड से सम्मानित हुए रामकुमार पाल

विजनरी इंडियन अवार्ड से सम्मानित हुए रामकुमार पाल

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
आकाशवाणी भवन में १८ मई २०२५ को आयोजित एक भव्य समारोह में देश के प्रेरणास्पद समाजसेवियों को ‘विजनरी इंडियन अवॉर्ड २०२५’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन व्यक्तियों को प्रदान किया गया है, जिन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और मानव सेवा जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देकर समाज को सकारात्मक दिशा दी है।
इस विशेष अवसर पर मुंबई के रामकुमार पाल (अध्यक्ष – नेहरू युवा केंद्र), को भी इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें यह अवॉर्ड फिल्म अभिनेत्री पूनम ढिल्लों के हाथों प्राप्त हुआ। रामकुमार पाल ने युवाओं को नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा सशक्तिकरण और स्वास्थ्य जागरूकता जैसे अभियानों से जोड़ते हुए जमीनी स्तर पर उल्लेखनीय परिवर्तन लाने का कार्य किया है। सम्मान ग्रहण करते हुए रामकुमार पाल ने भावुक होकर कहा, ‘यह पुरस्कार मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है। यह उन सभी युवाओं की जीत है जो मेरे साथ कदम से कदम मिलाकर समाज को बेहतर बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।’ आयोजकों ने बताया कि विजनरी इंडियन अवॉर्ड का उद्देश्य उन असली नायकों को सामने लाना है, जो गुप्त रूप से समाज को नई दिशा देते हुए कल्याणकारी कार्यों को अंजाम दे रहे हैं।

अन्य समाचार