मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनापाठकों की पाती: एयरपोर्ट नामकरण की प्रक्रिया करो तेज

पाठकों की पाती: एयरपोर्ट नामकरण की प्रक्रिया करो तेज

६ जनवरी २०२४ को ‘दोपहर का सामना’ के पहले पन्ने पर छपी ‘एयरपोर्ट नामकरण की प्रक्रिया करो तेज’ खबर केंद्र सरकार द्वारा महाराष्ट्र की अनदेखी करने का सबूत हैं। दरअसल, महाविकास आघाड़ी कार्यकाल के दौरान औरंगाबाद हवाई अड्डे का नाम छत्रपति संभाजी महाराज हवाई अड्डा करने और नई मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे का नाम बदलकर ‘डी. वाई. पाटील इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया था। उन प्रस्तावों पर केंद्र की ओर से अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार और गोवा सरकार द्वारा भेजे गए नामकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। केंद्र सरकार की इस दोहरी नीति के खिलाफ, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा और उनसे महाराष्ट्र में हवाई अड्डों के नामकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कहा है। आनंद मिश्रा, ठाणे

 

अन्य समाचार