मुख्यपृष्ठनए समाचारमहाविकास आघाड़ी में सीट बंटवारे को लेकर राहुल गांधी का उद्धव ठाकरे...

महाविकास आघाड़ी में सीट बंटवारे को लेकर राहुल गांधी का उद्धव ठाकरे को फोन

सामना संवाददाता / मुंबई

महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी के माध्यम से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), राष्ट्रवादी कांग्रेस -शरदचंद्र पवार, कांग्रेस आदि राज्य के प्रमुख विपक्षी दलों ने आगामी लोकसभा चुनाव की जोरदार तैयारी शुरू कर दी है। सीट बंटवारे को लेकर भी चल रही चर्चा अंतिम चरण में पहुंच गई है। इस संबंध में कांग्रेस के नेता व सांसद राहुल गांधी ने शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की।
भाजपा की तानाशाही शासन को उखाड़ फेंकने के लिए देशभर में सभी विरोधी दल `इंडिया’ गठबंधन के माध्यम से एक साथ आए हैं। महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी के प्रमुख नेताओं की ओर से लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा शुरू है। राज्य में लोकसभा की ४८ सीटें हैं और इसमें से करीब ४० सीटों पर सहमति बन गई है। आगामी २७ और २८ फरवरी को सीट बंटवारे को लेकर महाविकास आघाड़ी की बैठक होगी। इस परिप्रेक्ष्य में कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे से फोन पर सविस्तार चर्चा की। इसलिए आगामी कुछ दिनों में मविआ का सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर आखिरी मुहर लगने की संभावना है।
शरद पवार से भी की चर्चा
राहुल गांधी ने गुरुवार को उद्धव ठाकरे को फोन किया था। उसके एक दिन पहले उन्होंने शरद पवार से भी सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की थी। लोकसभा की जिन आठ सीटों को लेकर मविआ की राज्य में सहमति नहीं बनी थी, उस विषय पर दोनों नेताओं में सकारात्मक चर्चा हुई।
वंचित को लेकर भी सकारात्मक चर्चा
वंचित बहुजन आघाड़ी को महाविकास आघाड़ी में किस तरह से समायोजित करना है, इसे लेकर भी उद्धव ठाकरे और शरद पवार से राहुल गांधी ने सकारात्मक चर्चा किए जाने की जानकारी सूत्रों ने दी है।

अन्य समाचार