मुख्यपृष्ठनए समाचारसलमान खान फायरिंग केस में हुआ खुलासा ... अमेरिका में रची गई...

सलमान खान फायरिंग केस में हुआ खुलासा … अमेरिका में रची गई साजिश! … कनाडा का निकला आईपी एड्रेस

सामना संवाददाता / मुंबई 
बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित घर पर फायरिंग के मामले में मुंबई पुलिस ने नया खुलासा किया है। इस घटना के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट शेयर कर गोली चलाने की जिम्मेदारी ली। जांच में जिम्मेदारी लेनेवाले की फेसबुक का आईपी एड्रेस कनाडा का निकला है। जांच एजेंसी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मामले की साजिश अमेरिका में रची गई गई थी। यह प्लान करीब एक महीने से चल रहा था।
बता दें कि बांद्रा स्थित सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर रविवार को दो लोगों ने फायरिंग की थी। इसके बाद दोनों आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी के कुछ घंटों बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर घटना की जिम्मेदारी ली और चेतावनी जारी कर कहा कि यह एक ‘ट्रेलर’ था। इस बीच इस घटना से जुड़े एक शख्स का नाम सामने आया है, जिसका नाम विशाल राहुल उर्फ कालू बताया जाता है।
कौन है विशाल राहुल उर्फ कालू?
पुलिस के डोजियर में सामने आया है कि सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले विशाल राहुल उर्फ कालू गुरुग्राम का रहने वाला है। कालू १०वीं तक पढ़ा हुआ है उसके खिलाफ ५ से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। लॉरेंस बिश्नोई ने एक इंटरव्यू में सलमान खान को धमकी देते हुए कहा था कि वो माफी मांग ले नहीं तो उनको भुगतना पड़ेगा। इससे पहले भी सलमान खान को जून २०२२ में हाथ से लिखे हुए लेटर के जरिए धमकी दी गई थी।

पनवेल की निकली बाइक 
सलमान खान पर हमले के बाद मुंबई पुलिस ने घटना की जांच तेज कर दी है हमलावर कहां से आए? जांच में उनके द्वारा इस्तेमाल की गई बाइक के बारे में कई जानकारी सामने आई है। सलमान खान के घर पर फायरिंग करने से पहले हमलावरों ने एक बाइक खरीदी थी। जांच में पता चला है कि यह बाइक रायगढ़ जिले से खरीदी गई थी। यह पुरानी बाइक है और हमलावर इसी बाइक पर आए थे। उन्होंने यह बाइक सेकेंड हैंड में खरीदी थी और फिर मुंबई पहुंच गए। इसके बाद सलमान खान के बांद्रा स्थित घर पर फायरिंग की। पुलिस उस व्यक्ति से भी पूछताछ कर रही है जिससे बाइक खरीदी गई थी। पनवेल से दो लोगों को हिरासत मे लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

अन्य समाचार