मुख्यपृष्ठटॉप समाचारपालघर में उमड़ा भगवा जनसैलाब : औरंगजेब के सामने नहीं झुकेंगे! भले...

पालघर में उमड़ा भगवा जनसैलाब : औरंगजेब के सामने नहीं झुकेंगे! भले जान ही चली जाए -गरजे उद्धव ठाकरे

अज्ञानी लोग अभी घूम रहे हैं, उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज का नाम लेने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा पिछले दस साल से सत्ता में है। दस साल में हम देख रहे हैं कि किस ने किस की पीठ में छुरा घोंपा है। हमें उम्मीद थी कि मोदी कुछ विचार करेंगे। इसलिए हम उनके साथ थे, लेकिन अब हमने गद्दारों से दूरी बना ली है।

सामना संवाददाता / मुंबई

महाराष्ट्र ने छत्रपति संभाजी महाराज से सीखा है कि स्वराज कैसे कायम रखा जाता है। उनके सामने जीवन और मृत्यु का प्रश्न था। फिर भी उन्होंने उत्पीड़न से बिना डरे, बिना डगमगाए, साहस से क्रूर औरंगजेब का सामना किया। उन्होंने ऐसा प्रतीत कराया कि वह मर भी जाएं तो भी औरंगजेब के सामने नहीं झुकेंगे, भले जान ही चली जाए। महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि है। महाराष्ट्र में कुछ भी हो जाए, लेकिन कभी औरंगजेब के सामने न ही झुका है और न ही झुकेगा। ऐसे तीखे शब्दों में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला। वे कल पालघर लोकसभा क्षेत्र की उम्मीदवार भारती कामड़ी के लिए वसई में आयोजित सभा में बोल रहे थे।

सभा को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने महागठबंधन की जमकर आलोचना की। उद्धव ठाकरे ने कहा कि जो अज्ञानी लोग अभी घूम रहे हैं, उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज का नाम लेने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा पिछले दस साल से सत्ता में है। दस साल में हम देख रहे हैं कि किस ने किस की पीठ में छुरा घोंपा है। हमें उम्मीद थी कि मोदी कुछ विचार करेंगे। इसलिए हम उनके साथ थे, लेकिन अब हमने गद्दारों से दूरी बना ली है। उन्होंने भाजपा में भ्रष्टाचारियों की भरमार पर बोलते हुए कहा कि आज एक-एक करके डिब्बे आपके इंजन के पीछे बढ़ते जा रहे हैं।

डिब्बे तो जोड़े जा रहे हो, लेकिन आपका इंजन आगे नहीं बढ़ रहा है। जैसा कि पहले भाप इंजन हुआ करता था, लेकिन यह एक झूठ बोलनेवाला इंजन है। उन्होंने कहा कि अब देश की जनता ने तय कर लिया है कि दिल्ली में मुख्य इंजन को बदलना है। अब उस इंजन को गुजरात भेजना होगा, ऐसा उद्धव ठाकरे ने कहा। उद्धव ठाकरे ने महायुति और भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर महाराष्ट्र के हक का निवाला गुजरात को दिया गया तो हम महायुति के लिए वोट मांगने वालों का हाथ काटे बगैर नहीं रहेंगे। इस दौरान उद्धव ठाकरे, प्रफुल्ल पटेल पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि प्रफुल्ल पटेल द्वारा मोदी को छत्रपति शिवाजी महाराज का जीरेटोप पहनाकर महाराज का अपमान किया है। उन्होंने प्रफुल्ल पटेल की आलोचना करते हुए कहा कि कम से कम उस सिर को देखो, जिस पर तुमने महाराजा की जीरेटोप रखा है। उन्होंने कहा कि अमित शाह बेअकल हो गए हैं। वे बार-बार मेरे और शरद पवार पर हमला करके बोलते हैं कि मैं आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाना चाहता हूं और शरद पवार सुप्रिया सुले को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। अमित शाह बेअकल हो गए है। भारतीय जनता पार्टी के लोग बौखला गए हैं। मैं अमित शाह से कहता हूं, अगर आप में थोड़ी भी समझदारी है तो मेरे सामने मंच पर आएं। फिर मेरे द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दें। उन्होंने कहा कि क्या आपने कभी नरेंद्र मोदी के बारे में सोचा है? जिनसे आप वोट मांगते हैं? उनको दो करोड़ नौकरियां देने के वादे का क्या हुआ?

 

अन्य समाचार