फिल्म के रुपहले पर्दे पर अकसर हम हीरो-हीरोइनों को ढेर सारे जूनियर आर्टिस्टों के साथ कमरिया लचकाते हुए देखते हैं, लेकिन कई बार गानों पर परफॉर्म करना कलाकारों के लिए उतना आसान नहीं होता जितना पर्दे पर हमें दिखता है। फिल्म ‘पुष्पा’ के गाने ‘ऊ अंटावा’ की शूटिंग के दौरान सामंथा रुथ प्रभु भी एक साथ पांच सौ जूनियर आर्टिस्ट्स के साथ डांस करते हुए घबरा गई थीं, जिसका खुलासा उन्होंने एक बातचीत में किया। फिल्म ‘शुभम’ के प्रमोशन में बिजी सामंथा ने बताया कि वैसे तो मैंने हमेशा प्यारी और चुलबुली लड़की का किरदार निभाया, लेकिन इस आइटम सॉन्ग की शूटिंग के दौरान मैं बहुत नर्वस थी क्योंकि मुझे नहीं पता था कि इतने सारे जूनियर आर्टिस्ट के बीच मुझे कामुक डांस करना है। जूनियर आर्टिस्ट के सामने पसीना-पसीना हुई सामंथा ने बताया कि इस गाने में मुझे एक ऐसी महिला की तरह दिखना था जो उग्र और आत्मविश्वास से लबरेज होने के साथ ही कामुकता में भी सहज रहती है, जबकि मैं ऐसी नहीं हूं।