अपने डांस मूव्स और अपनी बेतरतीब बातों के जरिए हर बार लोगों के निशाने पर आ जानेवाली उर्वशी रौतेला इस बार अपनी अतरंगी ड्रेस और तोते की शक्ल वाली बैग की वजह से लोगों के निशाने पर आ गर्इं। साउथ में अपना मंदिर बनवाने की चाहत रखनेवाली उर्वशी बीते दिनों कान फिल्म फेस्टिवल-२०२५ की ओपनिंग सेरेमनी में रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरती नजर आर्इं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। इस मौके पर कलरफुल अटायर के साथ भारी मेकअप करनेवाली उर्वशी की बजाय लोगों की निगाहें उस तोतेनुमा बैग पर अटकी रहीं, जिसे वो कभी हाथों में पकड़े तो कभी उसे चूमती नजर आर्इं। सोशल मीडिया में वायरल हो रही तस्वीरों में उर्वशी के इस अवतार को देख एक यूजर ने खिल्ली उड़ाते हुए लिखा, ‘उर्वशी देवी जागरण के लिए तैयार हैं।’ दूसरे ने लिखा, ‘रोलेक्स कहां है?’ एक और ने लिखा, ‘मुझे आशीर्वाद दो उर्वशी माता जी।’ एक ने लिखा, ‘अब तो मंदिर बना ही दो इसका।’