मुख्यपृष्ठनए समाचारशिवसेना का राष्ट्रपति मुर्मू को कालाराम मंदिर में पूजा का निमंत्रण!

शिवसेना का राष्ट्रपति मुर्मू को कालाराम मंदिर में पूजा का निमंत्रण!

सामना संवाददाता / मुंबई
सोमनाथ मंदिर के लोकार्पण और प्राण प्रतिष्ठा करने के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद को आमंत्रित किया गया था। अयोध्या के मंदिर में सिर्फ प्रभु राम की मूर्ति का प्रतिस्थापना ही नहीं, बल्कि राष्ट्र की अस्मिता की प्राण प्रतिष्ठा है। इसलिए अयोध्या में प्रभू रामचंद्र की मूर्ति की प्रतिस्थापना देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों कराई जानी चाहिए। इस तरह की मांग शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कल की।
पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि नासिक के कालाराम मंदिर में आगामी २२ जनवरी को शिवसेना की ओर से आयोजित महापूजा के लिए राष्ट्रपति मुर्मू को सम्मान पूर्वक आमंत्रण दिया जाएगा। उद्धव ठाकरे ने कहा कि कई बार विध्वंस हो चुके सोमनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण सरदार वल्लभभाई पटेल के नेतृत्व में किया गया था और इस मंदिर के कार्यक्रम के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद को आमंत्रित किया गया था। साथ ही उनके हाथों मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। इसलिए राष्ट्रपति मुर्मू के हाथों अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि २२ तारीख को शाम को शिवसेना नासिक के कालाराम मंदिर होनेवाली पूजा, गोदावरी के किनारे होनेवाली महाआरती में राष्ट्रपति मुर्मू को आमंत्रित करेगी। इस कार्यक्रम के लिए शिवसेना के सांसद उनसे मुलाकात करेंगे और ससम्मान आमंत्रण देंगे।

शिव जन्म भूमि की मिट्टी लेकर मैं वहां गया था और एक साल के बाद ही कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला दिया। इसलिए राम मंदिर में जाने का जब भगवान श्रीराम का आदेश होगा, तब मैं जरूर जाऊंगा।

अन्य समाचार