मुख्यपृष्ठनए समाचार`शिवसेना का युद्धाभ्यास हो चुका है, हम चुनाव के लिए तैयार हैं!'

`शिवसेना का युद्धाभ्यास हो चुका है, हम चुनाव के लिए तैयार हैं!’

सामना संवाददाता / मुंबई

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता और सांसद संजय राऊत ने स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए पैâसले का स्वागत किया है। उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘शिवसेना का युद्धाभ्यास पहले ही हो चुका है और हम चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।’
स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव कानूनी पेच में फंसे हुए थे। शिवसेना की ओर से बार-बार चुनाव कराने की मांग की जा रही थी। संजय राऊत ने सवाल किया कि जब महानगरपालिकाओं, जिला परिषदों और नगरपालिकाओं में जनप्रतिनिधियों की सरकार नहीं होगी तो जनता अपने कामों के लिए किसके पास जाएगी? विकास वैâसे होगा? उन्होंने यह भी कहा कि मुंबई और ठाणे में मनपा का चुनाव नहीं होने के कारण इन शहरों की दुर्दशा हो रही है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, चार महीनों के भीतर चुनाव होने हैं। हालांकि, यह काम मानसून में आसान नहीं होगा, लेकिन अब सभी को इस परिस्थिति का सामना करना होगा और शिवसेना इसके लिए पूरी तरह से तैयार है।

अन्य समाचार