मुख्यपृष्ठनए समाचारशिवसेना की खालिस्तानियों को चेतावनी, हिंदू-सिख भाईचारे में न लगाए सेंध

शिवसेना की खालिस्तानियों को चेतावनी, हिंदू-सिख भाईचारे में न लगाए सेंध

सामना संवाददाता / जम्मू
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष की जम्मू-कश्मीर इकाई ने विदेशी धरती पर हिंदुओं के धार्मिक स्थलों को लगातार निशाना बनाए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। प्रदेश इकाई प्रमुख मनीष साहनी ने खालिस्तानियों को अपनी कायराना हरकतों से बाज आने की चेतावनी दी और केंद्र की मोदी सरकार से विदेशी धरती पर हिंदू मंदिरों की सुरक्षा की गारंटी देने की मांग की।‌ साहनी ने कहा कि गत दिवस अमेरिका के वैâलिफोर्निया में एक हिंदू मंदिर की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक व आपत्तिजनक नारे लिखे गए, जिससे हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। विदेशी धरती पर हिंदुओं के धार्मिक स्थलों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। विदेशों में सक्रिय कुछ कट्टरपंथी ताकतें अपनी इन कायराना हरकतों से हिंदुओं और सिखों के भाईचारे में सेंध लगाने की साजिशें रच रहे हैं, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। साहनी ने आगे कहा कि अमेरिका में पिछले १५ दिनों में हिंदू मंदिरों पर हमले की यह दूसरी घटना है। इससे पूर्व पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा में भी हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया था। साहनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिंदू धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की बढ़ती घटनाओं पर पूर्णविराम लगाने की मांग की है।

अन्य समाचार