मुख्यपृष्ठटॉप समाचारदक्षिण मध्य मुंबई में जनसंवाद का तूफान ... पूरा देश कह रहा...

दक्षिण मध्य मुंबई में जनसंवाद का तूफान … पूरा देश कह रहा है, गो बैक मोदी! – उद्धव ठाकरे का जोरदार प्रहार

सबकुछ गुजरात ले जा रहे हैं, ‘इंडिया’ की सरकार आते ही मोदी को हमेशा के लिए गुजरात भेज देंगे

सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई को महाराष्ट्र में मिलाने के लिए १०५ शहीदों ने बलिदान दिया। सैकड़ों लोगों के पसीना बहाने और कष्ट के बाद ही मुंबई महाराष्ट्र को मिली। देश के वित्तीय केंद्र मुंबई से देश को करीब ३६ फीसदी टैक्स जाता है, जो मोदी-शाह के पेट में भारी दर्द दे रहा है। इसीलिए मुंबई के महत्व को कम करने के लिए मुंबई-महाराष्ट्र को मिलनेवाला सब कुछ गुजरात भेजा जा रहा है। हालांकि, इस साजिश का अब पर्दाफाश हो चुका है। जनता साल २०१४ और साल २०१९ समेत दो बार फंसी है। लेकिन अब महाराष्ट्र के मुंह से निवाला छीननेवालों को गुजरात वापस भेजेंगे। पूरा देश ही अब ‘गो बैक मोदी’ कह रहा है। इस तरह का जोरदार प्रहार कल शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने केंद्र की भाजपा सरकार पर किया।
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने दक्षिण मध्य मुंबई के महाविकास आघाड़ी के प्रत्याशी शिवसेना सचिव अनिल देसाई के प्रचारार्थ एंटॉप हिल में आयोजित सार्वजनिक सभा को कल संबोधित किया। इस सभा में जनसंवाद का तूफान उठा हुआ था। इस बीच उद्धव ठाकरे ने घाती और भाजपा की साजिश से मुंबई-महाराष्ट्र में चल रही लूटपाट का पर्दाफाश किया। उन्होंने संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि अब महाराष्ट्र के मुंह से निवाला नहीं छीनने देंगे, बल्कि मोदी को गुजरात भेजेंगे।

मुंबई का महत्व कम करने के लिए सब कुछ गुजरात अमदाबाद ले जाया जा रहा है। इसमें सबसे बड़े सीमेंट उद्योग और हीरा व्यापार को गुजरात ले जाने की साजिश चल रही है। लेकिन हमें गुजरात से कोई नफरत नहीं है, इसलिए ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार आने पर हम गुजरात का हक जरूर देंगे। सत्ता में आने के बाद ६४० करोड़ के घाटे में रहनेवाली मनपा को शिवसेना ने अपने शासनकाल के २५ सालों में ९२ हजार करोड़ के मुनाफे में पहुंचाया था। इस रकम का फिक्स डिपॉजिट रखा। लेकिन पिछले दो सालों से मुंबई मनपा के चुनाव नहीं हुए हैं। वस्तुत: प्रशासक के माध्यम से मुंबई मनपा की लूट चल रही है। उद्धव ठाकरे ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो कुछ दिनों बाद मनपा के कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं बचेंगे। उन्होंने गंभीर चेतावनी भी दी कि वेतन देने के लिए उन्हें दिल्ली के दरवाजे पर खड़ा होना पड़ेगा। मनपा इस समय घाती सरकार के इशारे पर ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रही है। मेट्रो के काम के लिए मनपा की तरफ से तीन हजार करोड़ रुपए अपने चहेते ठेकेदारों की झोली में डाले जाते हैं। मनपा को डेढ़ सौ साल हो गए। एमएमआरडीए अब यहां है। उन्होंने यह भी सवाल किया कि मनपा की एमएमआरडीए के लिए लूट क्यों की जा रही है? उद्धव ठाकरे ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब हमारी सरकार आएगी तो हम इस लुटेरे एमएमआरडीए को मुंबई मनपा क्षेत्र से बाहर कर देंगे।

गद्दारों ने राजनीतिक मां पर, मां की गोद पर विश्वासघात का वार किया है इसलिए आपको निष्ठावान सांसद चाहिए या गद्दार, ये आपको तय करना है। इस तरह का आह्वान भी उद्धव ठाकरे ने किया। उन्होंने कहा कि मशाल लेकर तानाशाही के शासन को भस्म करने की ताकत एक उंगली में है। इसलिए इस मशाल से तानाशाही शासन को भस्म करो, इस तरह की अपील भी उन्होंने की।

‘मातोश्री’ को नहीं समझे फडणवीस
‘मातोश्री’ के जिस कमरे को फडणवीस कोई तो कमरा कहते हैं, वह शिवसेनाप्रमुख का कमरा है। यह हमारे लिए एक मंदिर है। किसी भी शुभ कार्य के लिए जाते समय हम उस स्थान पर माथा टेकते हैं। पुलवामा हमले के बाद हुए चुनाव में शिवसेना का समर्थन पाने के लिए अमित शाह यहां नाक रगड़ने आए थे। इसी जगह पर अमित शाह ने ‘ठीक है’ कहकर ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद का वादा किया था। इस कमरे में अटल बिहारी वाजपेयी, आडवाणी, जॉर्ज फर्नांडिस, प्रमोद महाजन भी आए थे। लेकिन शाह ने उस वक्त देवेंद्र फडणवीस को इस कमरे के बाहर बैठने को कहा था, क्योंकि उनके विचारों की ‘गहराई’ एक ही है, जो फडणवीस हमारे इस मंदिर को ‘किसी प्रकार का कमरा’ कहते हैं, उनके मन और शरीर में कोई शर्म नहीं है।

अन्य समाचार