मुख्यपृष्ठसमाचारदादा की बैठक में अचानक पहुंचीं सुप्रिया सुले!... पानी के मुद्दे पर...

दादा की बैठक में अचानक पहुंचीं सुप्रिया सुले!… पानी के मुद्दे पर सरकार से मांगा जवाब

सामना संवाददाता / मुंबई

राकांपा-शरदचंद्र पवार की सांसद सुप्रिया सुले पश्चिमी महाराष्ट्र में पानी के मुद्दे को लेकर राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की अध्यक्षता में हो रही बैठक में पहुंच गईं। इस बैठक में राकांपा सांसद सुप्रिय सुले अचानक पहुंच गई और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से पानी के मुद्दे पर से जवाब मांगा।
सुप्रिया सुले ने कहा कि अजीत पवार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और पुणे जिले के पालक मंत्री हैं। मेरे निर्वाचन क्षेत्र (बारामती) में उजनी बांध और नाजारे बांध में पानी खत्म हो गया है। पीने और सिंचाई के पानी को लेकर गंभीर चिंताएं हैं। इसलिए मैं आई हूं। सुले ने आगे कहा कि बैठक में यह अनुरोध करने के लिए आई हूं कि सरकार इस पर विचार करे। मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र में पानी के मुद्दों के बारे में अजीत पवार को अवगत कराने के लिए उनसे मिलने आई थी।
पुणे के सर्किट हाउस में कल सुबह से ही विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठकें चल रही थीं। पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि सुप्रिया सुले, रोहित पवार और अजीत पवार के बीच घमासान चल रहा है। इसके बाद कल तीनों एक ही बैठक में शामिल हुए हैं, जिससे राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
इस मुलाकात के बाद रोहित पवार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह पानी के मुद्दे पर चर्चा करने आए थे। बता दें, सुप्रिया सुले वर्तमान में बारामती की सांसद हैं। इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में इस सीट से अजीत पवार अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को उम्मीदवार बना सकते है।

अन्य समाचार