बोलते तारे

 अजय भांबी

मेष: (१४ अप्रैल – १४ मई)

समयानुसार खुद को बदलना जरूरी है। बदलते परिवेश की वजह से आपने अपनी कार्यप्रणाली संबंधी जो नीतियां बनाई हैं, वह आपके लिए फायदेमंद साबित होंगी। इस समय बीमा, निवेश आदि जैसे कार्यों में पैसा लगाना लाभदायक रहेगा। अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए बहुत अधिक परिश्रम की जरूरत है। खयाली पुलाव बनाने में समय व्यर्थ न करें, बल्कि अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करें।

वृष: (१५ मई-१५ जून)

इस सप्ताह ग्रह स्थिति सकारात्मक परिवर्तन ला रही है। सामाजिक स्तर पर आपको नई पहचान हासिल होगी। आप अपनी कार्यक्षमता व योग्यता द्वारा कुछ ऐसे सकारात्मक परिणाम हासिल करेंगे, जिसकी वजह से परिवार तथा निकट संबंधियों के बीच आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। सप्ताह की शुरुआत में किसी नजदीकी संबंधी के साथ कहासुनी होने की आशंका है। ऑफिस संबंधी अपने पेपर और फाइलों को कंप्लीट रखें। प्रेम संबंधों में नजदीकियां आएंगी।

मिथुन: (१६ जून-१५ जुलाई)

इस सप्ताह ग्रह स्थिति आपके पक्ष में है। घर के किसी वरिष्ठ सदस्य की सलाह से आपकी कोई पुरानी समस्या का हल निकलेगा। अपनी किसी भी योजना को दूसरों के समक्ष शेयर न करें। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई में ध्यान न देकर व्यर्थ की गतिविधियों में समय व्यतीत करेंगे। अगर कार्य क्षेत्र में कुछ बदलाव करने की योजना है तो वास्तु संबंधी नियमों का प्रयोग करना वातावरण को और अधिक सकारात्मक बनाएगा। कर्मचारियों के साथ किसी वजह से मनमुटाव हो सकता है।

कर्क: (१६ जुलाई-१५ अगस्त)

अगर प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त संबंधी कोई गतिविधि चल रही है तो इस सप्ताह उसके बेहतर परिणाम मिलने की संभावना है। कोई रुका हुआ पैसा वसूल करने के लिए समय अनुकूल है, परंतु निवेश संबंधी गतिविधियों में जल्दबाजी न करें। घर में मेहमानों का आगमन होगा। भाइयों के साथ किसी पारिवारिक बात को लेकर वाद-विवाद बढ़ सकता है। घर के बड़े-बुजुर्गों की सलाह और मार्गदर्शन पर जरूर अमल करें। वर्तमान में व्यापार में जैसा चल रहा है, उसी पर अपना ध्यान केंद्रित रखें।

सिंह: (१६ अगस्त-१५ सितंबर)

यह पूर्ण सप्ताह व्यक्तिगत तथा पारिवारिक दायित्वों को निभाने में ही व्यतीत हो जाएगा। परिवार तथा फाइनेंस से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। युवा वर्ग को अपनी प्रतिभा और योग्यता को साबित करने का अवसर मिलेगा। परिवार में कोई मांगलिक कार्य भी संभव है। किसी बाहरी व्यक्ति की वजह से धन संबंधी नुकसान होने की आशंका है। कोई महत्वपूर्ण कागजात न मिलने से चिंता रहेगी।

कन्या: (१६ सितंबर-१५ अक्टूबर)

इस सप्ताह आप अपने आत्मविश्वास और मनोबल द्वारा किसी विशेष प्रयोजन को हासिल करने में सफल रहेंगे। आध्यात्मिक तथा रुचिपूर्ण गतिविधियों में खुद को व्यस्त रखेंगे। घर के किसी अविवाहित सदस्य के विवाह संबंधी उचित रिश्ता आ सकता है। दूसरों के मामले में ज्यादा हस्तक्षेप न करें। किसी भी जोखिम पूर्ण कार्य में निवेश करने से पहले उसके बारे में उचित जानकारी अवश्य लें। किसी बच्चे के एडमिशन को लेकर चल रही समस्या दूर होगी। अतिरिक्त कार्य का बोझ न लें।

तुला: (१६ अक्टूबर-१५ नवंबर)

किसी भी मुश्किल कार्य को सूझबूझ और शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने में सक्षम रहेंगे। सकारात्मक तथा ऊर्जावान बने रहने के लिए कुछ समय अपने रुचिपूर्ण कार्यों में व्यतीत करें। धार्मिक अथवा आध्यात्म गतिविधियों में कुछ समय जरूर व्यतीत करें। पड़ोसी के साथ किसी वाद-विवाद में न पड़ें। अपनी कोई भी योजना सार्वजनिक न करें। व्यावसायिक मामलों में ज्यादा चौकन्ना रहने की जरूरत है। वैवाहिक जीवन मधुर रहेगा।

वृश्चिक: (१६ नवंबर-१५ दिसंबर)

युवाओं को किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा में सफलता मिलने की उत्तम संभावनाएं हैं। करियर संबंधी कोई शुभ सूचना मिलने से बहुत अधिक राहत और सुकून मिलेगा। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का सौभाग्य मिलेगा। अनावश्यक खर्चों की वजह से बजट बिगड़ सकता है। घर के रखरखाव संबंधी कोई योजना बनी हुई है तो अभी फिलहाल उसे टाल दें। व्यवसाय में किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। घर में प्रसन्नता पूर्ण वातावरण रहेगा।

धनु: (१६ दिसंबर-१३ जनवरी)

इस सप्ताह ग्रह स्थिति अनुकूल बनी रहेगी। आप अपनी प्रतिभा और योग्यता द्वारा परिस्थितियों का सामना करने में सक्षम रहेंगे। विद्यार्थियों को अपने किसी प्रोजेक्ट में सफलता मिलने से सुकून और खुशी रहेगी। अगर प्रॉपर्टी या वाहन से संबंधित लोन लेने का प्लान बन रहा है तो इस विषय में और अधिक सोच-विचार करने की जरूरत है। अपनी योग्यता और काबिलियत पर ही विश्वास रखें। कानूनी मामले में किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें।

मकर: (१४ जनवरी-११ फरवरी)

इस सप्ताह बच्चों की शिक्षा अथवा करियर से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होंगे। आपकी मेहनत और उत्तम जीवनशैली के सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। किसी निकट संबंधी के साथ चल रहा वाद-विवाद समाप्त होगा और संबंधों में मधुरता आएगी। आर्थिक कशमकश बनी रहेगी। अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए बहुत अधिक मेहनत और एकाग्रता की जरूरत है। इस सप्ताह व्यावसायिक मामलों में कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय न लें।

कुंभ: (१२ फरवरी-१३ मार्च)

सुख-सुविधा संबंधी वस्तुओं की खरीदारी होगी। आपकी योजनाबद्ध तथा अनुशासनिक तरीके से कार्य करने की प्रणाली आपके कई कार्यों को सुचारू रूप से संपन्न करेगी। राजनैतिक संबंध भी मजबूत होंगे। कोर्ट केस संबंधी कोई सरकारी मामला चल रहा है, तो उसका परिणाम आपके पक्ष में आने की संभावना है। आय की अपेक्षा खर्चों की अधिकता रहेगी। व्यवसाय संबंधी कोई भी निर्णय लेते समय कर्मचारियों की राय लेना उचित रहेगा।

मीन: (१४ मार्च-१३ अप्रैल)

परिवार में चल रही अव्यवस्था में इस सप्ताह सुधार आएगा। नजदीकी रिश्तेदार द्वारा कोई शुभ समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। आपसी वार्तालाप उत्साह और ताजगी देगा। किसी प्रभावशाली व्यक्ति के साथ बातचीत के माध्यम से कुछ समस्याओं का हल मिल सकता है। अनावश्यक खर्चों पर अंकुश लगाना जरूरी है अन्यथा बजट बिगड़ सकता है। वर्तमान व्यवसाय के अलावा अन्य क्षेत्रों पर भी अपना ध्यान केंद्रित रखें, परंतु अभी ज्यादा लाभ की उम्मीद संभव नहीं है। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

अन्य समाचार