मुख्यपृष्ठनए समाचारराजकोट के गेमिंग जोन में भयानक हादसा : एसी के धमाके ने...

राजकोट के गेमिंग जोन में भयानक हादसा : एसी के धमाके ने ली २४ की जान! … मृतकों में ९ बच्चे भी शामिल

 हताहतों की बढ़ सकती है संख्या

सामना संवाददाता / अमदाबाद
गुजरात के राजकोट में टीआरपी गेम जोन में कल एसी में धमाका होने के बाद आग लग गई। बताया जाता है कि एक शॉर्ट सर्किट के कारण एसी में धमाका हुआ और आग लग गई। इस आग में २४ लोग जिंदा चल गए। इस भीषण आग ने ९ बच्चों की भी जान ले ली। गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने २४ लोगों की मौत की पुष्टि की है। २४ मृतकों में ९ बच्चे भी शामिल हैं। बताया जाता है कि अभी हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की ८ गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत व बचाव अभियान कार्य शुरू कर दिया।
इतना भयानक हादसा कैसे हुआ और क्यों लोग आग की लपटों से बचाए नहीं जा सके, यह जांच का विषय है। शुरुआती तौर पर यह बात सामने आई है कि टीआरपी नाम के इस गेमिंग जोन में शॉर्ट सर्किट की वजह से एक एसी में धमाका हुआ। इसके बाद देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई। आग लगते ही जोन में भगदड़ जैसे हालात हो गए। धुआं भर जाने की वजह से लोग बाहर निकलने का रास्ता नहीं तलाश सके। अंदर फंसे कई लोग जिंदा जल गए तो कई का दम घुट गया। इस घटना में बच्चों समेत कई लोग फंस गए थे।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि राजकोट में आग की त्रासदी दिल दहला देने वाली है। मैं इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों और उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को ४ लाख रुपए और घायलों को ५० हजार रुपए मुआवजा देगी। यह सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है कि ऐसी घटना दोबारा न हो। इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस संबंध में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर उसे पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। राजकोट के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने कहा, दोपहर में टीआरपी गेमिंग जोन में आग लगी। बचाव कार्य जारी है। अब तक २० शव बरामद किए गए हैं और उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। देर रात उन्होंने कहा कि हम यथासंभव अधिक से अधिक शव निकालने की कोशिश कर रहे हैं। मामले को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि राजकोट में गेम जोन में लगी आग की घटना में नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए गए हैं। घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने के भी निर्देश दिए हैं, वहीं मुख्य अग्निशमन अधिकारी आईवी खेर ने बताया कि आग टीआरपी गेम जोन में लगी है। घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड की ८ गाड़ियां मौजूद हैं। हमें कोई अनुमान नहीं था कि अंदर कितने आदमी थे। बचाव कार्य जारी है। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।

वीकेंड के कारण थी भारी भीड़
गर्मी की छुट्टी और वीकेंड होने की वजह से गेमिंग जोन में काफी भीड़ थी। देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई। आग लगते ही जोन में भगदड़ जैसे हालात हो गए। धुआं भर जाने की वजह से लोग बाहर निकलने का रास्ता नहीं तलाश सके। अंदर फंसे कई लोग जिंदा जल गए तो कई का दम घुट गया। आग ने कुछ ही देर में पूरे ढांचे को अपनी चपेट में ले लिया। जलने के साथ ढांचा गिरने लगा। गेमिंग जोन में टायर, खिलौने समेत कई ज्वलनशील चीजें थीं। बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी, तेज हवा चल रही थी। इसकी वजह से जहां आग ज्यादा तेजी से पैâली तो वहीं ढांचा भी गिर पड़ा।

अन्य समाचार