मुख्यपृष्ठनए समाचारजापान में भयंकर जलजला! ...९० मिनट में लगे भूकंप के २१ झटके

जापान में भयंकर जलजला! …९० मिनट में लगे भूकंप के २१ झटके

रिक्टर स्केल पर सबसे बड़ा झटका ७.६ का
रेल ठप, सड़कें धंसी, हजारों घरों की बिजली गुल
एजेंसी / टोक्यो
जापान में कल सोमवार को ९० मिनट के अंदर रिक्टर स्केल पर भूकंप के २१ झटके लगे। इनमें एक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर ७.६ मापी गई। समुद्र में ऊंची लहरें उठने के बाद देश के उत्तर-पश्चिमी तटीय इलाके में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई और लोगों को वहां से बाहर निकाला जाने लगा। जापान के मौसम विभाग ने इशिकावा प्रांत के नोटो शहर में एक बड़ी सुनामी की चेतावनी जारी की, जिसमें लगभग ५ मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका जताई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सिलसिलेवार भूकंपीय गतिविधियों के बाद ३४,००० घरों में बिजली की आपूर्ति बंद हो गई। मध्य जापान में कई प्रमुख राजमार्ग बंद करने पड़े हैं, क्योंकि भूकंप के कारण सड़कों में बड़ी दारारें पड़ गर्इं। फुकुई प्रांत (फुकुई प्रीफेक्चर जापान के होंशू द्वीप का हिस्सा है) में फायर डिपार्टमेंट और स्थानीय सरकार के अनुसार, कम से कम ५ लोग घायल भी हुए हैं। सभी को मामूली चोटें आई हैं। जापान के करीब स्थित देश के पश्चिमी तट के कुछ हिस्से सुनामी के खतरे में हैं और स्थानीय आबादी को बाहर निकाला जा रहा है। दक्षिण कोरिया के मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि जापान में आए भूकंप के बाद पूर्वी तट पर गैंगवोन प्रांत के कुछ हिस्सों में समुद्र का जल स्तर बढ़ सकता है। एनएचके पर प्रसारित एक वीडियो संदेश में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा कि अधिकारी भूकंप से हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं। नागरिकों को भूकंप के और संभावित झटकों के लिए तैयार रहने की जरूरत है। पीएम किशिदा ने कहा, ‘मैं उन क्षेत्रों के लोगों से आग्रह करता हूं जहां सुनामी आने की आशंका है, वे जल्द से जल्द इलाके से बाहर चले जाएं’। जापान स्थित भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए इमरजेंसी कंट्रोल रूम स्थापित किया है। जापान की सरकारी समाचार एजेंसी एनएचके द्वारा प्रसारित फुटेज में तटीय शहर सुजु में धूल के गुबार के बीच एक इमारत ढहती दिखाई पड़ी, वहीं कानाजावा शहर के निवासी मेजों के नीचे दुबके हुए दिखे।

अन्य समाचार