मुख्यपृष्ठनए समाचारआचार संहिता का खुलकर हो रहा उल्लंघन ...मोदी के खिलाफ लो एक्शन!...

आचार संहिता का खुलकर हो रहा उल्लंघन …मोदी के खिलाफ लो एक्शन! …१७ शिकायतें लेकर चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता का खुलकर उल्लंघन कर रहे हैं। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इस बात की शिकायत की और मुसलमानों को निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए मोदी पर एक्शन लेने की मांग की है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने कल निर्वाचन आयोग जाकर मुलाकात की और आयोग को १७ शिकायतों का एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में गुरदीप सिंह सप्पल और सुप्रिया श्रीनेत शामिल थीं। मुलाकात के बाद सिंघवी ने कहा कि निर्वाचन आयोग को १७ शिकायतों का एक ज्ञापन सौंपा गया और इनपर उचित कार्रवाई की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से पांच-छह शिकायतों पर विशेष रुप से विस्तृत चर्चा की है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने राजस्थान में जिस तरह एक समुदाय के लिए ‘भद्दा’ वक्तव्य दिया, वह आचार संहिता का उल्लंघन है। चुनाव आयोग को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इस बयान से देश के संविधान, प्रधानमंत्री पद और चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा हो गया है। सिंघवी ने कहा, ‘सबसे महत्वपूर्ण और पहली शिकायत प्रधानमंत्री जी की आपत्तिजनक टिप्पणियों से संबंधित है।
दुर्भाग्य से, उनके खिलाफ आयोग में हमने जो बयान उद्धृत किए हैं, वह गंभीर, हास्यास्पद और आपत्तिजनक हैं। हम उनसे (पीएम मोदी) हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं कि वह अपने इस बयान को वापस लें और स्पष्टीकरण दें। हमने चुनाव आयोग से कहा है कि प्रधानमंत्री जी ने खुलकर एक समुदाय विशेष का नाम लिया है और उन्होंने खास धर्म के बारे में खुलकर बात की। इसके अलावा उन्होंने सांप्रदायिक बातें कीं जो स्पष्ट रूप से जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा १२३ का उल्लंघन है। ऐसा करने वाले व्यक्ति, चाहे जो भी हों, उनके खिलाफ शीघ्र और उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।’ कांग्रेस नेता ने बताया कि निर्वाचन आयोग के समक्ष लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की आईएएस पुत्री अंजली बिरला का भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार करने, सूरत लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द करने और मणिपुर में लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान हिंसा का मामला भी उठाया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गुजरात समेत कई राज्यों में तस्वीरें लगाई हैं, जो सिर्फ धर्म पर आधारित हैं। कांग्रेस नेता ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी कर्नाटक के उस क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे, जिसमें चुनाव नहीं हुआ है। इसके लिए आयोग से अनुमति मांगी गयी है।

अन्य समाचार